पंजाब में 8वीं और 5वीं के रिजल्ट के बाद अब 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम के परिणाम का इंतजार किया जा रहा है। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) की ओर से अब 10वीं का रिजल्ट जारी किया जाएगा। बोर्ड की ओर से मैट्रिक के परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट pseb.ac.in पर जारी किए जाएंगे। रिजल्ट जारी होने के बाद जिन स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी है वह इसी वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। बता दें कि पंजाब बोर्ड 10वीं की परीक्षा 10 मार्च से शुरू होकर 4 अप्रैल तक चली थी।
लास्ट ईयर कब आया था 10वीं का रिजल्ट?
बता दें कि पिछले साल पंजाब बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 18 अप्रैल को घोषित हुए थे और 19 अप्रैल को रिजल्ट का लिंक वेबसाइट पर एक्टिव हुआ था। 2024 में 10वीं बोर्ड की परीक्षा 13 फरवरी को शुरू हुई थी और 5 मार्च को समाप्त हो गई थी। लास्ट ईयर 9 लाख स्टूडेंट्स ने 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा दी थी।
MP Summer Vacation 2025: मध्य प्रदेश में गर्मियों की छुट्टी का ऐलान, कुल 46 दिन बंद रहेंगे स्कूल
इस साल कब आएगा रिजल्ट?
इस साल की बात करें तो पंजाब बोर्ड 10वीं का रिजल्ट अप्रैल के दूसरे हफ्ते में जारी होने की संभावना है। रिजल्ट की घोषणा होने के बाद स्टूडेंट्स को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने रोल नंबर का इस्तेमाल करके रिजल्ट चेक करना होगा।
रिजल्ट जारी होने के बाद कैसे करें चेक?
पंजाब बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज पर Result सेक्शन में जाएं।
अब 10वीं के रिजल्ट से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।
अब जो पेज खुलेगा वहां अपना रोल नंबर समेत मांगी गई अन्य जानकारी दर्ज करें और सबमिट करें।
अब आपकी स्क्रीन पर रिजल्ट दिखाई दे जाएगा उसे डाउनलोड कर लें या इसका प्रिंट आउट निकाल लें।