शिक्षक दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (4 सितंबर 2025) को उन 45 शिक्षकों से मुलाकात की जिन्हें राष्ट्रपति द्रौपर्दी मुर्मू राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित करने वाली हैं। पीएम मोदी ने इन शिक्षकों को संबोधित भी किया। प्रधानमंत्री ने इस दौरान कहा कि इस पुरस्कार के लिए आपका चयन आपके परिश्रम को दर्शाता है। पीएम मोदी ने कहा कि यह आपकी निरंतर साधना का भी प्रमाण देता है तभी आज यह संभव हो पाया है।

आपका काम भी देश सेवा है- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक शिक्षक सिर्फ वर्तमान नहीं होता, बल्कि देश की भावी पीढ़ी को भी गढ़ता है और वो भविष्य को निखारता है इसीलिए आप जो करते हैं वो किसी देश सेवा से कम नहीं है।

प्रधानमंत्री ने कहा, “आप जो कर रहे हैं ये भी एक तरह की देश सेवा है। हमारा देश हमेशा से गुरु-शिष्य परंपरा का उपासक रहा है। गुरु को जीवन का मार्गदर्शक माना गया है। मां जन्म देती है और गुरु जीवन देता है।”

आज जब हम विकसित भारत के निर्माण का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं, तब ये गुरु-शिष्य परंपरा भी हमारी बहुत बड़ी ताकत हैं। शिक्षक एक मजबूत देश, एक सशक्त समाज की बुनियाद होते हैं।”

पीएम मोदी जीएसटी रिफॉर्म पर क्या कहा?

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी में हुए बदलावों की चर्चा भी शिक्षकों के सामने की। पीएम ने जीएसटी रिफॉर्म के लाभ शिक्षकों को गिनाए। उन्होंने कहा कि मैंने इस बार 15 अगस्त को लाल किले से कहा था कि भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए नेक्स्ट जेनरेशन रिफॉर्म करना बहुत जरूरी है और इसीलिए ये वादा किया था कि इस बार की दीवाली बहुत खास होगी।

पीएम ने कहा कि भारत सरकार ने अब GST को और भी ज्यादा सरल कर दिया है। अब जीएसटी के दो ही 5 और 18 फीसदी स्लैब रह गए हैं। नई दरें देश में 22 सितंबर यानी पहले नवरात्र से लागू हो जाएंगी।

पीएम ने इस दौरान कांग्रेस को भी लिया आड़े हाथ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिक्षकों के सामने पिछली सरकारों के समय की टैक्स प्रणाली का जिक्र करते हुए कांग्रेस को टारगेट किया। पीएम मोदी ने कहा कि पहले की सरकारों में कितनी बड़ी मात्रा में टैक्स लिया जाता था। 2014 में मेरे आने से पहले रसोई का सामान, खेती किसानी से जुड़े सामान या फिर दवाइयां यहां तक लाइफ इंश्योरेंस भी काफी महंगा था। ऐसी अनेक चीजों पर कांग्रेस सरकार अलग अलग टैक्स लेती थी। अगर वही दौर होता तो आज आपको 100 रुपए की कोई चीज खरीदते तो आपको 20-25 रुपए टैक्स देना होता, लेकिन हमारी सरकार का मकसद है कि आम लोगों के जीवन में बचत ज्यादा से ज्यादा कैसे हो, लोगों का जीवन बेहतर बने।

शिक्षक दिवस पर यह 45 टीचर्स होंगे सम्मानित

क्र. सं.नामशहर/जिला
1सुनीतासोनीपत
2शशि पॉलहंस
3नरिंदर सिंहलुधियाना
4अवधेश कुमार झाउत्तर पश्चिम दिल्ली</td>
5मंजूबालाचम्पावत
6परवीन कुमारीचंडीगढ़
7नीलम यादवखैरथल तिजारा
8भाविनीबेन दिनेशभाई देसाईदमन
9विलास रामनाथ सातारकरउत्तर गोवा</td>
10हितेश कुमार प्रवीणचंद्र भुंडियाराजकोट
11हिरेनकुमार हसमुखभाई शर्मागांधीपुरा खेड़ा
12शीला पटेलदमोह
13भेरूलाल ओसाराआगर मालवा
14डॉ. प्रज्ञा सिंहदुर्ग
15कुलदीप गुप्ताजिंद्राह
16राम लाल सिंह यादवभदोही
17मधुरिमा तिवारीमिर्जापुर
18कुमारी निधिकिशनगंज
19दिलीप कुमारसुपौल
20सोनिया विकास कपूरमुंबई
21कंधन कुमारेसनएबरडीन
22संतोष कुमार चौरसियाकोरबा
23डॉ. प्रमोद कुमारनालंदा
24तरुण कुमार दाशकोरापुट
25बसंत कुमार राणामल्कानगिरी
26तनुश्री दासमेदिनीपुर पश्चिम
27नांग एकथानी मौंगलांगपापुम पारे
28पेलेनो पेटेनिलहुकोहिमा
29कोइजाम मचासनइम्फाल पश्चिम
30कर्मा टेम्पो एथेनपामंगन
31डॉ. हेइपोर यूनी बैंगपूर्वी जयंतिया हिल्स
32बिदिशा मजूमदारगोमती
33देबजीत घोषडिब्रूगढ़
34श्वेता शर्मादेवघर
35डॉ. शेख मोहम्मद वाकियोद्दीननांदेड़
36डॉ. संदीपन गुरुनाथ जगदालेलातूर
37इब्राहिम एसमूला एंड्रोथ
38मधुरिमा आचार्यकोलकाता
39मदबाथुला थिरुमाला श्रीदेवीविशाखापत्तनम
40मरम पवित्रासूर्यापेट
41रेवती परमेश्वरनचेन्नई
42विजयलक्ष्मी वीतिरुपूर
43किशोरकुमार एम.एस.तिरुवनंतपुरम
44डॉ. वी रेक्स उर्फ राधाकृष्णनथिलैयाडी वल्लियाम्मल हाई स्कूल
45मधुसूदन के.एस.मैसूर