इस साल ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के लिए सारे रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए हैं। दरअसल, इस प्रोग्राम के लिए 3 करोड़ से अधिक बच्चे रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं और अभी लास्ट डेट 14 जनवरी 2025 को है। बता दें कि यह स्टूडेंट्स की संख्या इस कार्यक्रम के इतिहास में सबसे अधिक होगी। परीक्षा पे चर्चा प्रोग्राम के लिए 5 लाख पैरेंट्स ने भी आवेदन किया है जबकि 19 लाख से अधिक शिक्षक इस कार्यक्रम का हिस्सा होंगे। पीएम नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम में बच्चों, अभिभावक और टीचर्स को संबोधित करेंगे।

कब आयोजित होगा कार्यक्रम?

बता दें कि ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम का यह 8वां संस्करण होगा। हालांकि अभी यह घोषणा नहीं हुई है कि यह कार्यक्रम किस तारीख को आयोजित किया जाएगा, लेकिन माना जा रहा है कि इस साल यह कार्यक्रम जनवरी के आखिरी हफ्ते में आयोजित होगा। फिलहाल इसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चल रही है और पंजीकरण की लास्ट डेट 14 जनवरी 2025 है। अभी तक जिस किसी ने भी आवेदन नहीं कराया है वह ऑफिशियल वेबसाइट innovateindia1.mygov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं।

Bihar D.El.Ed 2025: बिहार बीएसईबी डीएलएड के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, deledbihar.com पर ऐसे करें पंजीकरण

कौन ले सकता है इस कार्यक्रम में हिस्सा?

रजिस्ट्रेशन के बाद जिस दिन भी यह कार्यक्रम आयोजित होगा उसकी तारीख की घोषणा जल्द की जाएगी। यह कार्यक्रम प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में आयोजित होगा। पीएम मोदी कार्यक्रम में बोर्ड एग्जाम की तैयारी कर रहे छात्रों को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी बोर्ड परीक्षाओं से जुड़े मुद्दों, सुझावों और बच्चों के स्ट्रेस को कम करने का प्रयास करेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री पैरेंट्स और शिक्षकों का भी मार्गदर्शन करेंगे। यह प्रोग्राम सिर्फ 6वीं से 12वीं तक के स्टूडेंट्स के लिए आयोजित होगा।

कार्यक्रम में पीएम मोदी से सवाल पूछेंगे बच्चें

पीएम मोदी के इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए अभिभावक और टीचर्स को उनके लिए विशेष रूप से डिज़ाइन की गई ऑनलाइन गतिविधियों में अपनी प्रविष्टियां जमा करानी होंगी। सभी प्रतिभागियों को परीक्षा पे चर्चा (पीपीसी) के लिए भागीदारी प्रमाण पत्र प्राप्त होगा। इस कार्यक्रम को लेकर बच्चों ने प्रधानमंत्री को प्रश्न भी भेजे हैं जिनकी वर्ड लिमिट 500 अक्षर हैं। कार्यक्रम में आए बच्चों को पीएम मोदी से सवाल पूछने का मौका भी मिल सकता है। वेबसाइट के अनुसार, मुख्य कार्यक्रम में भाग लेने के लिए चुने गए लगभग 2500 छात्रों को शिक्षा मंत्रालय की ओर से पीपीसी किट दी जाएगी।