पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत ने अब तक 5 स्वर्ण, 9 रजत और 11 कांस्य सहित 25 पदक जीते हैं। इन पदकों को जीतने वाले ये विजेता न केवल अपने खेल में असाधारण हैं, बल्कि शिक्षा में भी उसी समर्पण का पालन करते हैं। Jansatta.com/education के इस स्पेशल आर्टिकल में जान लीजिए पेरिस पैरालंपिक में पदक जीतकर भारत का परचम लहराने वाले विजेताओं की एजुकेशनल क्वालिफिकेशन, जो उनको साबित करती है रियर ऑलराउंडर।

Nitesh Kumar education qualification:

दिसंबर 1994 में हरियाणा में जन्मे कुमार ने 2013 में IIT मंडी में प्रवेश लिया। उन्होंने संस्थान से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की पढ़ाई पूरी की। इस साल, NIRF रैंकिंग के तहत, IIT-M ने 72 वां स्थान हासिल किया। हालांकि, खेल के प्रति स्वर्ण पदक विजेता का जुनून उनके स्कूली दिनों में फुटबॉल से शुरू हुआ और IIT मंडी में ही उनकी बैडमिंटन में गहरी रुचि विकसित हुई।

Suhas L Yathiraj education qualification:

सुहास एल यतिराज एक भारतीय प्रशासनिक अधिकारी हैं, जिन्होंने चल रहे पेरिस पैरालिंपिक में रजत पदक हासिल किया है। यतिराज ने NIT सुरथकल से कंप्यूटर साइंस में बीटेक पूरा किया। इस साल एनआईआरएफ रैंकिंग के तहत संस्थान को 46वां स्थान मिला है। पेरिस ही नहीं, सुहास ने वर्ल्ड चैंपियंस, एशियन पैरा गेम्स और टोक्यो पैरालंपिक में भी स्वर्ण पदक जीता है।

Sharad Kumar education qualification:

पेरिस पैरालंपिक में पुरुषों की ऊंची कूद टी63 में रजत पदक जीतने वाले शरद ने दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कॉलेज से राजनीति विज्ञान में स्नातक की पढ़ाई पूरी की। इस साल एनआईआरएफ रैंकिंग के तहत कॉलेज को 9वां स्थान मिला है। 2021 में ही उन्हें देश में खेलों में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अर्जुन पुरस्कार मिला था।

Yogesh Kathuniya education qualification:

शरद कुमार के साथ-साथ कथुनिया ने भी किरोड़ीमल कॉलेज से कॉमर्स में उच्च शिक्षा प्राप्त की है। इस साल एनआईआरएफ रैंकिंग के तहत कॉलेज को 9वां स्थान मिला है। 27 वर्षीय सुहास ने 20 साल की उम्र में खेलों में कदम रखा था। उन्हें 2021 में अर्जुन पुरस्कार भी मिला था।

Ajeet Singh education qualification:

30 वर्षीय अजीत सिंह ने पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा स्टेड डी फ्रांस में 65.62 मीटर की दूरी तय की। वह लक्ष्मीबाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन से पीएचडी कर रहे हैं।

Mariyappan Thangavelu education qualification:

कांस्य पदक विजेता ने एवीएस कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड साइंस से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में स्नातक किया है।

Nishad Kumar education qualification:

निषाद कुमार ने चंडीगढ़ से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की और हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से उच्च शिक्षा प्राप्त की। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार निषाद ने पंजाब के लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी से शारीरिक शिक्षा की भी पढ़ाई की है।

Thulasimathi Murugesan education qualification:

तमिलनाडु की मुरुगेसन ने पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय से अपनी शिक्षा पूरी की। उनकी बहन बैडमिंटन खिलाड़ी हैं और विभिन्न जिला स्तरीय खेलों में खेलती रही हैं।

Avani Lekhara education qualification:

स्वर्ण पदक विजेता अवनी लेखरा ने राजस्थान विश्वविद्यालय से अपनी कानून की डिग्री पूरी की है।

Mona Agarwal education qualification:

कांस्य पदक विजेता मोना अग्रवाल ने डिस्टेंस एजुकेशन प्रोग्राम के माध्यम से मनोविज्ञान में मास्टर डिग्री हासिल की है।

Preethi Pal education qualification:

कांस्य पदक जीतने वाली प्रीति पाल ने उत्तर प्रदेश के मेरठ में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से वानिकी अध्ययन में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है।

Rubina Francis education qualification:

रुबिना फ्रांसिस कांस्य पदक विजेता हैं जिन्होंने महाराष्ट्र के नागपुर में जीएस कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से वाणिज्य में डिग्री हासिल की है।

Kapil Parmar education qualification:

मध्य प्रदेश के 23 वर्षीय कपिल परमार ने पुरुषों के 60 किलोग्राम (जेआई) में कांस्य पदक जीता। उन्होंने गुरु काशी विश्वविद्यालय से शारीरिक शिक्षा में अपनी शिक्षा पूरी की है।