पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य विभाग में 8000 से ज्यादा पदों को भरने के लिए एक व्यापक भर्ती अभियान शुरू हुआ है। पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य भर्ती बोर्ड इस अभियान के जरिए (WBHRB) डॉक्टरों और नर्सों के साथ-साथ लैब तकनीशियनों, फिजियोथेरेपिस्टों, आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारियों, आयुर्वेदिक औषधि निरीक्षकों और अस्पतालों के उपाधीक्षकों के रिक्त पदों को भरेगा।

जूनियर डॉक्टर्स ने रिक्तियों को भरने की उठाई थी मांग

बता दें कि पश्चिम बंगाल में यह भर्ती जूनियर डॉक्टरों द्वारा रिक्तियों को भरने की मांग को लेकर किए गए विरोध प्रदर्शनों के लगभग एक साल बाद आई है। साल भर पहले पश्चिम बंगाल जूनियर डॉक्टर्स फ्रंट (WBJDF) ने RG Kar Medical College and Hospital में एक सहकर्मी के साथ बलात्कार और हत्या के बाद हुए व्यापक विरोध प्रदर्शनों के दौरान रिक्त पदों का मुद्दा प्रमुखता से उठाया था। बता दें कि कार्यस्थल पर सुरक्षा बढ़ाने और अधिक स्वास्थ्य सेवा कर्मचारियों की नियुक्ति की मांग को लेकर हुए इस विरोध ने राज्य सरकार पर दबाव डाला था।

SSC Recruitment 2025: ग्रेजुएट्स के लिए सुनहरा मौका, बिना एग्जाम के नौकरी और सैलरी 40 हजार रुपए महीना

रिक्तियों की जानकारी

उस विरोध के साल भर बाद पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य भर्ती बोर्ड इस भर्ती अभियान के जरिए डॉक्टरों के 1,848 और नर्सों के 5,018 रिक्त पदों को भरेगा। डॉक्टरों के पदों में से 1,227 पद जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर (GDMO) के हैं, जबकि बाकि 621 विशेषज्ञ डॉक्टरों और सहायक प्रोफेसरों के हैं। वहीं असिस्टेंट प्रोफेसरों में सबसे अधिक नई नियुक्तियां जनरल मेडिसिन (48), एनेस्थिसियोलॉजी (47) और जनरल सर्जरी (43) में होंगी।

कब शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया?

इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 13 अगस्त से होगी और 13 सितंबर तक चलेगी। आवेदन प्रक्रिया और महत्वपूर्ण तिथियों की विस्तृत जानकारी WBHRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं। एक्सपर्ट पोजिशन के लिए उम्मीदवारों के पास MD/MS या DM या MCh जैसी सुपर-स्पेशलाइजेशन डिग्री होनी चाहिए। ।