अप्रैल 2025 में पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारतीय सशस्त्र बलों ने मई में पाकिस्तान और पाकिस्तानी कब्जे वाली कश्मीर में आतंकी शिविरों को निशाना बनाया था और इस कार्रवाई को ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया था। अब इस ऑपरेशन सिंदूर की विजयगाथा को स्कूलों में पढ़ाए जाने की तैयारी की जा रही है। शिक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि एनसीईआरटी ऑपरेशन सिंदूर पर दो ‘मॉड्यूल’ तैयार कर रहा है, जो अलग-अलग प्रकाशन जो पाठ्यपुस्तकों का हिस्सा नहीं होंगे, इसमें एक कक्षा 3 से 8 के लिए और दूसरा कक्षा 9 से 12 के लिए होगा।

कैसा होगा ऑपरेशन सिंदूर का मॉड्यूल ?

रिपोर्ट के अनुसार, आठ से दस पेज के मॉड्यूल में भारत और सशस्त्र बलों की उपलब्धियों का वर्णन किया जाएगा, जिसका उद्देश्य छात्रों को भारत की सैन्य शक्ति और पाकिस्तान की हार से अवगत कराना है।

ऑपरेशन सिंदूर के दूसरे मॉड्यूल में क्या मिलेगी जानकारी ?

एनसीईआरटी के पास मॉड्यूल का एक सेट है विशिष्ट विषयों पर लघु प्रकाशन है, जिनमें से कुछ इस साल मई में लॉन्च किए गए थे। कक्षा 1 से 12 के लिए मॉड्यूल एनसीईआरटी की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।

और कौन से मॉड्यूल पढ़ाए जाएंगे ?

ऑपरेशन सिंदूर के अलावा कोविड-19 और सार्वजनिक स्वास्थ्य एवं सामाजिक जीवन पर इसके प्रभाव, ‘भारत की डिजिटल सफलता और शक्ति’, चंद्रयान-3 मिशन, 2023 में भारत में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन और ‘स्वच्छता’ के लिए अलग-अलग मॉड्यूल तैयार किए गए हैं। प्रत्येक मॉड्यूल में कहानियां, गतिविधियां और उदाहरण शामिल हैं जो विषय को स्पष्ट करते हैं, और पाठ्यपुस्तक के अलावा, स्कूलों के लिए अतिरिक्त सामग्री के रूप में भी काम करते हैं।