ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC) में नौकरी की इच्छा रखने वाले युवा उम्मीदवारों के पास सुनहरा मौका है। ओएनजीसी ने देशभर में मेडिकल ऑफिसर्स इमरजेंसी, जनरल ड्यूटी, फील्ड ड्यूटी, ऑक्यूपेशनल हेल्थ, होम्योपैथी एंड स्पेशलिस्ट के पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट ongcindia.com पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। वहीं इस इन सभी पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 23 जून 2024 है।

कितनी मिलेगी सैलरी?

इस भर्ती के तहत कुल 262 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 50,000 रुपये से लेकर 1,30,000 रुपये प्रति माह तक का पैकेज मिलेगा। बात करें चयन प्रक्रिया की तो कैंडिडेट्स का सेलेक्शन इंटरव्यू के आधार पर होगा। क्वालिफिकेशन के 70 और इंटरव्यू के 30 अंक होंगे। दोनों चरणों को पास करने के बाद सेलेक्टेड अभ्यर्थियों की फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी।

MBBS डिग्री धारक करें अप्लाई

ओएनजीसी की इस भर्ती के जरिए कुल 262 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इस भर्ती में मेडिकल ऑफिसर फील्ड ड्यूटी, जनरल ड्यूटी, इमरजेंसी और ऑक्यूपेशनल के रिक्त पद भरे जाएंगे। आवेदन करने वाले इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों के पास शैक्षणिक योग्यता में MBBS की डिग्री होनी चाहिए।

कहां होगी पोस्टिंग?

वहीं फिजिशियन के लिए एमडी (जनरल मेडिसिन), सर्जन के लिए (जनरल सर्जरी) और होम्योपैथिक के लिए उम्मीदवारों के पास डॉक्टर बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी की डिग्री होनी चाहिए। बता दें कि जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के जरिए चयनित होंगे उनकी पोस्टिंग वेस्टर्न, मुबंई, साउथर्न, सेंट्रल और ईस्टर्न सेक्टरों में की जाएगी।