UGC NET Result December 2018: यूजीसी नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (यूजीसी नेट) परीक्षा के नतीजे 5 जनवरी को जारी हो चुके हैं। इस बार परिणाम निर्धारित की गई तारीख से पांच दिन पहले घोषित किए गए हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- ntanet.nic.in या nta.ac.in पर परिणाम देख सकते हैं। एग्जाम की आंसर की 29 दिसंबर 2018 को ही जारी कर दी गई थी। एनटीए नेट परीक्षा के लिए पंजीकृत 9.56 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन फॉर्म भरा था जिसमें से 6.81 लाख दोनों पेपरों के लिए उपस्थित हुए। परिणाम के अनुसार, 44001 उम्मीदवारों ने सहायक प्रोफेसर के लिए एग्जाम क्लियर किया है जबकि कुल 3,883 उम्मीदवार जेआरएफ के लिए योग्य और सहायक प्रोफेसर के लिए योग्य हैं।

यह पहली बार है कि नेट परीक्षा का आयोजन एनटीए ने किया है। इससे पहले केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा समिति (सीबीएसई) इस एग्जाम का आयोजन कराती थी। इस बार यह परीक्षा ऑनलाइन कराई गई थी जो कि 85 विषयों में आयोजित हुई थी। परीक्षा में उपलब्ध हुए उम्मीदवार UGC NET December 2018 एग्जाम की कट-ऑफ का इंतजार कर रहे हैं। उम्मीदवार अब एनटीए यूजीसी नेट की आधिकारक वेबसाइट पर कट-ऑफ देख सकते हैं। इस लिंक को कॉपी करके अपने ब्राउज़र में पेस्ट करें- https://ntanet.nic.in/ntaresults/Result/NET-DEC18-CUTOFF.pdf.

यूजीसी राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) सहायक प्रोफेसर के पद के लिए योग्य उम्मीदवारों को चुनने और जूनियर रिसर्च फेलोशिप क अवॉर्ड के लिए आयोजित की जाती है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा हाल ही में की गई घोषणा के अनुसार, परीक्षा अब नवगठित राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित की जाएगी। साल 2018 में यह परीक्षा 18 से 22 दिसंबर तक आयोजित की गई थी।