NTA UGC NET 2022 Postponed: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट (UGC NET) के दूसरे चरण की परीक्षा को फिर से स्थगित कर दिया है। अब एनटीए द्वारा यह परीक्षा सितंबर में आयोजित की जाएगी। इससे पहले यह परीक्षा 12 अगस्त से 14 अगस्त 2022 तक आयोजित की जानी थी। यह सूचना यूजीसी के अध्यक्ष प्रो. एम जगदीश कुमार ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के माध्यम से साझा की है।
UGC NET 2022: अगस्त में होनी थी परीक्षा
यूजीसी नेट दिसंबर 2021 और जून 2022 के लिए पहले चरण की परीक्षा 9 जुलाई, 11 जुलाई और 12 जुलाई 2022 को 33 विषयों के लिए आयोजित की गई थी। यह परीक्षा देश भर के 225 शहरों में तैयार किए गए 310 केंद्रों पर हुई थी। जबकि, दूसरे चरण की परीक्षा अगस्त में होनी थी। हालांकि, अब 64 विषयों के लिए यह परीक्षा 20 सितंबर से 13 सितंबर 2022 तक होगी।
UGC NET 2022: कब मिलेगा एडमिट कार्ड?
यूजीसी नेट फेज 2 में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को 11 सितंबर को परीक्षा केंद्र की सूचना दी जाएगी। जबकि, अभ्यर्थी यूजीसी नेट एडमिट कार्ड 16 सितंबर से एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि के माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे। बता दें कि इस परीक्षा में कुल 300 अंकों के 150 सवाल पूछे जाएंगे और इन सवालों को हल करने के लिए 3 घंटे का समय मिलेगा।
UGC NET 2022: इस बात का रखें ध्यान
अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वह सोशल मीडिया में प्रसारित किए जा रहे फर्जी नोटिसों पर न जाएं। यूजीसी नेट से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स के लिए एनटीए की वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर चेक करते रहें। इसके अलावा किसी भी सवाल या स्पष्टीकरण के लिए अभ्यर्थी ugcnet@nta.ac.in पर लिख सकते हैं।