अगले साल यानी 2025 में JEE Main, NEET UG और CUET UG जैसी परीक्षाएं किस तारीख में आयोजित होंगी? इसका पूरा शेड्यूल नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से जल्द ही जारी किया जाएगा। एनटीए साल 2025 के लिए एग्जाम कैलेंडर जारी करने वाला है। उस कैलेंडर में इन परीक्षाओं की तारीख घोषित होगी।

कब-कब हो सकती हैं यह परीक्षाएं

बता दें कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) मेन दो सत्रों में आयोजित होगी। इसका पहला सत्र जनवरी और दूसरा सत्र अप्रैल में आयोजित किया जाएगा। वहीं NEET परीक्षा मई में आयोजित होगी। वहीं सीयूईटी एग्जाम की बात करें तो यह परीक्षा संभवतः दो चरणों मई और जून में आयोजित की जाएगी। बस एनटीए इनकी ऑफिशियल तारीख जारी करेगा।

जेईई मेन के एग्जाम पैटर्न में हुआ है बदलाव

बता दें कि इस बार जेईई मेन परीक्षा कई बदलावों के साथ आयोजित होगी। शिक्षा मंत्रालय ने जेईई मेन 2025 के सेक्शन बी में वैकल्पिक प्रश्नों को हटा दिया है। जो उम्मीदवार 2025 में जेईई मेन परीक्षा (पेपर 1 और पेपर 2) देंगे, उनके पास सेक्शन बी में 10 में से केवल पांच प्रश्न चुनने का प्रावधान नहीं होगा।

2023 और 2024 में कब हुईं ये परीक्षा

बता दें कि 2024 में CUET UG परीक्षा 15 से 29 मई के बीच आयोजित हुई थी। वहीं NEET UG 5 मई को आयोजित किया गया था और JEE मेन परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की गई थी। पहला सत्र 24 जनवरी से 1 फरवरी के बीच और दूसरा सेशन 1 अप्रैल से 12 अप्रैल तक हुई थी। वहीं 2023 में JEE मेन की सेशन 1 परीक्षा 24 जनवरी से 31 जनवरी के बीच आयोजित की गई थी। वहीं नीट यूजी 7 मई को और सीयूईटी यूजी 21 जून से 23 जून के बीच आयोजित हुई थी।