एनटीए का एग्जाम कैलेंडर जल्द ही जारी किया जाएगा। साल 2025 में होने वाली जेईई मेन, नीट यूजी और सीयूईटी परीक्षा की तारीख इस कैलेंडर में जारी होंगे। कैलेंडर आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जारी होगा। इसके अलावा जेईई मेन, नीट यूजी और सीयूईटी की भी अपनी-अपनी वेबसाइट हैं। वहां भी यह कैलेंडर मिल जाएगा।
यह है संभावित कैलेंडर
पिछले साल के रुझानों के अनुसार, जेईई मेन परीक्षा दो सत्रों में जनवरी और अप्रैल में आयोजित की जाएगी। वहीं राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा स्नातक (NEET UG) मई के पहले रविवार को आयोजित होनी की संभावना है। कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट UG (CUET UG) मई और जून में चरणों में आयोजित की जाएगी।
बदलावों के साथ आयोजित होगी जेईई मेन परीक्षा
NTA की ओर से 17 अक्टूबर को जारी एक अधिसूचना में कहा गया था कि जेईई मेन 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया समय आने पर ही शुरू होगी। बता दें कि 2025 में जेईई मेन परीक्षा कई बदलावों के साथ आयोजित होगी। शिक्षा मंत्रालय ने जेईई मेन 2025 के सेक्शन बी में वैकल्पिक प्रश्नों को हटा दिया है। जो उम्मीदवार 2025 में जेईई मेन परीक्षा (पेपर 1 और पेपर 2) देंगे, उनके पास सेक्शन बी में 10 में से केवल पांच प्रश्न चुनने का प्रावधान नहीं होगा।
2023 और 2024 में कब हुईं ये परीक्षा
बता दें कि 2024 में CUET UG परीक्षा 15 से 29 मई के बीच आयोजित हुई थी। वहीं NEET UG 5 मई को आयोजित किया गया था और JEE मेन परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की गई थी। पहला सत्र 24 जनवरी से 1 फरवरी के बीच और दूसरा सेशन 1 अप्रैल से 12 अप्रैल तक हुई थी। वहीं 2023 में JEE मेन की सेशन 1 परीक्षा 24 जनवरी से 31 जनवरी के बीच आयोजित की गई थी। वहीं नीट यूजी 7 मई को और सीयूईटी यूजी 21 जून से 23 जून के बीच आयोजित हुई थी।