Noida Latest News Update Today in Hindi: नोएडा के एक स्कूल ने व्हाट्सएप पर अभिभावकों को ऐसा मैसेज भेजा जिसके हबाद हड़कंप मच गया। बाद में स्कूल ने बयान जारी कर सफाई दी कि यह सिर्फ अनुरोध था। नोएडा के एक नामी स्कूल ने दोपहर के भोजन में बच्चों को ‘‘मांसाहारी भोजनथ नहीं देने’’ के लिए अभिभावकों को मैसेज भेजा था।

स्कूल के मैनेजर ने कही ये बात

हालांकि इस पर बहस छिड़ने के बाद स्कूल मैनेजर ने बचाव करते हुए कहा कि यह सिर्फ अनुरोध है। नोएडा के सेक्टर-132 स्थित ‘दिल्ली पब्लिक स्कूल’ ने बुधवार को अभिभावकों को व्हाट्सएप के जरिए मैसेज भेजा जिसमें कहा गया कि वे बच्चों को दोपहर के भोजन में मांसाहारी खाना न भेजें। मैसेज में कहा गया है, ‘‘जब दोपहर के भोजन के लिए सुबह के समय मांसाहारी भोजन पकाया जाता है तो उसके खराब होने की संभावना रहती है। यह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है।’’

इस मैसेज में यह भी कहा गया है, ‘‘स्कूल, छात्रों की विविधता और समावेशिता को महत्व देता है। ऐसे में सभी छात्र अपने भोजन की प्राथमिकताओं की परवाह किए बिना एक साथ बैठकर भोजन कर सकें, इसके लिए हम शाकाहारी वातावरण मुहैया कराने पर ध्यान केंद्रित करते हैं ताकि सभी सहज महसूस कर सकें।’’ मैसेज के बाद बहस छिड़ जाने के बाद स्कूल की प्रधानाचार्य सुप्रीति चौहान ने कहा, ‘‘यह सिर्फ अनुरोध है।’