नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) ने एकेडमिक सेशन 2024-25 के लिए 10,650 नई MBBS सीटों को मंजूरी प्रदान कर दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अगले 5 साल में 75 हजार नई मेडिकल सीटें बनाने का वादा किया था। उसी के तहत NMC ने इन सीटों की बढ़ोतरी को मंजूरी प्रदान की है। सीटों में हुए इस इजाफे के बाद कुल सीटों की संख्या 1,37,600 हो जाएगी।
170 कॉलेजों से आए थे एप्लीकेशन
इसके अलावा NMC ने 41 नए मेडिकल कॉलेजों को भी मंजूरी प्रदान की है। मेडिकल कॉलेजों की इस बढ़ोतरी के बाद कुल संस्थानों की संख्या 816 हो गई है। यूजी सीटों के लिए 170 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से 10,650 एमबीबीएस सीटों को मंजूरी मिली। NMC चीफ डॉ. अभिजात शेठ के अनुसार, अंडरग्रेजुएट (UG) सीटें बढ़ाने के लिए मिले 170 एप्लीकेशन में से – 41 सरकारी कॉलेजों से और 129 प्राइवेट संस्थानों से – कुल 10,650 MBBS सीटों को मंज़ूरी दी गई है।
इस बढ़ोतरी के बाद 2024-25 एकेडमिक ईयर के लिए MBBS सीटों की कुल संख्या 137,600 तक पहुंच जाएगी, जिसमें इंस्टिट्यूट ऑफ़ नेशनल इंपॉर्टेंस (INI) की सीटें भी शामिल हैं। नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) को नई और रिन्यू की गई पोस्टग्रेजुएट (PG) सीटों के लिए 3,500 से ज़्यादा एप्लीकेशन मिले हैं।
डॉ. शेठ ने कहा कि कमीशन को लगभग 5,000 PG सीटों की बढ़ोतरी की उम्मीद है, जिससे देश भर में कुल PG सीटें 67,000 हो जाएंगी। कुल मिलाकर, इस साल अंडरग्रेजुएट (UG) और PG दोनों सीटों में लगभग 15,000 की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। हालांकि फाइनल अप्रूवल प्रोसेस और काउंसलिंग में कुछ देरी हुई है, लेकिन अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि ये प्रोसेस तय टाइमलाइन के अंदर पूरे कर लिए जाएंगे।
आने वाले एकेडमिक ईयर के लिए एक्रेडिटेशन, एग्जाम और सीट मैट्रिक्स अप्रूवल के शेड्यूल का एक ब्लूप्रिंट जल्द ही पब्लिश किया जाएगा। इसके अलावा, 2025-26 एप्लीकेशन के लिए पोर्टल नवंबर की शुरुआत में खुलने की उम्मीद है। खास तौर पर, डॉ. शेठ ने इस बात पर ज़ोर दिया कि इस साल हाल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि मेडिकल असेसमेंट एंड रेटिंग बोर्ड (MARB) के फैसलों के खिलाफ सभी अपील बिना किसी कोर्ट के दखल के सुलझा ली गईं।