नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT), हमीरपुर के एक स्टूडेंट को अमेरिकी कंपनी से सालाना 3.40 करोड़ रुपए का पैकेज ऑफर हुआ है। शिमला के रहने वाले आर्यन मित्तल को यह पैकेज कैंपल प्लेसमेंट के तहत मिला है जो कि संस्थान के इतिहास का सबसे बड़ा पैकेज है। NIT हमीरपुर से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (दोहरी डिग्री) की पढ़ाई करने आर्यन मित्तल ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है।
लास्ट ईयर मिला था 2.05 करोड़ का पैकेज
आर्यन मित्तल को मिला यह पैकेज अब तक इंस्टीट्यूट के किसी भी स्टूडेंट को मिला सबसे बड़ा पैकेज है। इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर एच एम सूर्यवंशी ने बताया कि पिछले साल इंस्टीट्यूट में सबसे ज़्यादा पैकेज 2.05 करोड़ सालाना था, लेकिन आर्यन मित्तल ने उस रिकॉर्ड को ब्रेक किया है। इस साल कैंपस प्लेसमेंट में इलेक्ट्रॉनिक्स स्ट्रीम में पढ़ने वाली दो स्टूडेंट्स को 1.68 करोड़ रुपये सालाना पैकेज मिला है।
कौन हैं आर्यन मित्तल
NIT हमीरपुर में कैंपल प्लेसमेंट के अंतर्गत अब तक का सबसे बड़ा पैकेज पाने वाले आर्यन मित्तल हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के रहने वाले हैं। शिमला में उनका परिवार एक स्टेशनरी शॉप चलाता है और उसी से उनके परिवार का गुजारा होता है।
संस्थान के डायरेक्टर प्रो. एच. एम. सूर्यवंशी ने बताया कि यह संस्थान के लिए गर्व का क्षण है। हमारे 15 से अधिक छात्र पहले ही 40 लाख रुपये से अधिक के पैकेज प्राप्त कर चुके हैं, जबकि 50 छात्रों ने 30 लाख रुपये से अधिक का पैकेज हासिल किया है।
लड़कियों को भी मिला करोड़ों का पैकेज
NIT हमीरपुर में इस साल औसत पैकेज भी बढ़कर 15 लाख रुपये प्रति वर्ष हो गया है, जो पिछले रिकॉर्ड से काफी अधिक है। सबसे बड़ी बात यह है कि संस्थान ने स्वयं के सर्वोच्च पैकेज के रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए इसे 2.05 करोड़ से बढ़ाकर 3.40 करोड़ रुपये प्रति वर्ष कर दिया है। छात्राओं ने भी इस साल बड़े पैकेज प्राप्त किए हैं। कंप्यूटर साइंस की हरियाणा के पिंजौर की छात्रा मानसी जोशी ने 1.0 करोड़ रुपये का शानदार पैकेज हासिल किया है। वहीं, यथिका ग्रोवर और वैशाली ठाकुर ने 68-68 लाख रुपये के पैकेज प्राप्त कर सबका ध्यान आकर्षित किया है।