NIRF Ranking 2024 Live Updates: नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) 2024 की सूची जारी हो गई है। हर बार की तरह इस साल भी आईआईटी मद्रास ने ओवरऑल कैटेगिरी में टॉप पोजिशन हासिल की है। यह लगातार छठी बार है जब आईआईटी मद्रास को ओवरऑल कैटेगिरी में पहला स्थान मिला है। दूसरा स्थान इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बेंगलुरु को मिला है।

NIRF Ranking 2024: IIT मद्रास टॉप संस्थान, यह विश्वविद्लालय बना नंबर वन, देखिए पूरी लिस्ट

बता दें कि इस साल देश के उच्च शिक्षण संस्थानों को 13 श्रेणियों में सूचीबद्ध किया गया है। ये हैं श्रेणियां- ओवरऑल, यूनिवर्सिटी, मेडिकल, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, लॉ, आर्किटेक्चर, कॉलेज, रिसर्च इंस्टीट्यूट, फार्मेसी, डेंटल, एग्रीकल्चर और संबंधित क्षेत्र, और इनोवेशन। बता दें कि पिछले साल 5 हजार से अधिक उच्च शिक्षण संस्थानों ने इस सूची में जगह बनाने के लिए हिस्सा लिया था।

बता दें कि NIRF रैंकिंग में आईआईटी, आईआईएम, यूनिवर्सिटीज समेत देश उच्च शिक्षण संस्थानों को जगह मिलती है। IIT मद्रास ओवरऑल कैटिगरी में लगातार 2019 से लेकर 2023 तक अव्वल रहा है। इंजीनियरिंग कैटिगरी में भी यह संस्थान 2016 से लेकर 2023 तक अपना पहला स्थान बरकार रखे हुए हैं।

Live Updates
21:10 (IST) 12 Aug 2024
NIRF Ranking 2024 Live Updates: NIRF रैंकिंग में देश के टॉप 10 मेडिकल कॉलेज

एम्स, नई दिल्ली

PGIMIR, चंडीगढ़

क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो साइंसेज (NIMHANS) बैंगलोर

जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च

संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय

अमृता विश्व विद्यापीठम

कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज, मणिपाल

मद्रास मेडिकल कॉलेज और गवर्नमेंट जनरल हॉस्पिटल, चेन्नई

19:55 (IST) 12 Aug 2024
NIRF Ranking 2024 Live Updates: स्टेट पब्लिक यूनिवर्सिटी कैटेगिरी में किस-किस ने बनाई जगह

अन्ना विश्वविद्यालय, चेन्नई,

जादवपुर विश्वविद्यालय, कोलकाता,

सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय, पुणे,

कलकत्ता विश्वविद्यालय, कोलकाता,

पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़</p>

18:13 (IST) 12 Aug 2024
NIRF Ranking 2024 Live Updates: देश की टॉप लॉ यूनिवर्सिटी

ये हैं देश की टॉप लॉ यूनिवर्सिटी

1. नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु

2. नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, दिल्ली

3. नालसर यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ, हैदराबाद

4. द वेस्ट बंगाल नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ ज्यूडिशियल साइंसेज, कोलकाता

5. सिम्बायोसिस लॉ स्कूल, पुणे

17:42 (IST) 12 Aug 2024
NIRF Ranking 2024 Live Updates: देश के टॉप डेंटल संस्थान

NIRF रैंकिंग 2024 में इस साल के टॉप डेंटल संस्थान

सविता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड टेक्निकल साइंसेज, चेन्नई

मणिपाल कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज, मणिपाल

मौलाना आजाद इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज, नई दिल्ली

किंग्स जॉर्ज मेडिकल कॉलेज, लखनऊ

डॉ डीवाई पाटिल विद्यापीठ, पुणे

16:58 (IST) 12 Aug 2024
NIRF Ranking 2024 Live Updates: मैनेजमेंट IIM अहमदाबाद को मिली पहली रैंक, क्या बोले डायरेक्टर प्रोफेसर भरत भास्कर?

NIRF रैंकिंग में IIM अहमदाबाद को लगातार पांचवें साल पहला स्थान मिला है। भारत मंडपम में आयोजित कार्यक्रम में इस सम्मान को हासिल करने के बाद IIM अहमदाबाद के डायरेक्टर प्रोफेसर भारत भास्कर ने कहा, “IIMA में, हम प्रबंधन शिक्षा और अनुसंधान में उच्चतम मानकों को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं। शिक्षा मंत्रालय की NIRF 2024 रैंकिंग द्वारा लगातार पांचवें वर्ष भारत में सर्वश्रेष्ठ प्रबंधन संस्थान के रूप में पहचाने जाने पर हमें बहुत खुशी है।”

उन्होंने आगे कहा, “यह सम्मान हमारे संकाय द्वारा किए गए असाधारण शिक्षा और अग्रणी शोध को रेखांकित करता है, जिसका व्यवसाय और सार्वजनिक नीति पर गहरा प्रभाव है। हम इस उपलब्धि पर गर्व करते हैं, यह हमारे सभी प्रयासों में उत्कृष्टता को लगातार आगे बढ़ाने और भारत की विकास गाथा में महत्वपूर्ण योगदान देने के हमारे दृढ़ संकल्प को बढ़ावा देता है।”

16:38 (IST) 12 Aug 2024
NIRF Ranking 2024 Live Updates: ओपन यूनिवर्सिटी में इग्नू को मिला पहला स्थान

इस साल NIRF रैंकिंग में तीन कैटेगिरी नई जुड़ी थी जिसमें से एक ओपन यूनिवर्सिटी थी। इस साल इस कैटेगिरी में दिल्ली की इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी को पहला स्थान मिला है। दूसरे स्थान पर नेताजी सुभाष ओपन यूनिवर्सिटी, कोलकाता है। तीसरे स्थान पर बाबा साहेब अंबेडकर ओपन यूनिवर्सिटी, अहमदाबाद है।

16:30 (IST) 12 Aug 2024
NIRF Ranking 2024 Live Updates: फार्मेसी कैटेगिरी में जामिया हमदर्द ने किया टॉप स्थान हासिल

एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 फार्मेसी श्रेणी में जामिया हमदर्द ने पिछले साल से एक पायदान की छलांग लगाते हुए इस साल पहला स्थान हासिल किया है। दूसरे स्थान पर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च हैदराबाद है। बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस-पिलानी तीसरे स्थान पर है। जेएसएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी, ऊटी को एनआईआरएफ 2024 फार्मेसी श्रेणी में चौथे स्थान पर रखा गया है।

16:30 (IST) 12 Aug 2024
NIRF Ranking 2024 Live Updates: NIRF रैंकिंग 2024 की टॉप 10 यूनिवर्सिटी

NIRF रैंकिंग 2024 की यूनिवर्सिटी कैटेगिरी में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बेंगलुरु ने पहली पोजिशन हासिल की है। दिल्ली की जवाहर नेहरू यूनिवर्सिटी को दूसरा स्थान मिला है जबकि जामिया मिलिया इस्लामिया को तीसरी पोजिशन मिली है। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय को पांचवां स्थान मिला है।

15:56 (IST) 12 Aug 2024
NIRF Ranking 2024 Live Updates: डीयू के 4 कॉलेजों ने टॉप 5 में बनाई जगह

NIRF रैंकिंग 2024 कॉलेज की श्रेणी में दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिंदू कॉलेज ने पहला स्थान हासिल किया है। डीयू के ही मिरांडा हाउस कॉलेज को दूसरा और सेंट स्टीफन कॉलेज ने तीसरा स्थान हासिल किया है। टॉप 5 में डीयू के 4 कॉलेज को जगह मिली है।

15:35 (IST) 12 Aug 2024
NIRF Ranking 2024 Live Updates: मैनेजमेंट कैटेगिरी में IIM अहमदाबाद ने किया टॉप

NIRF रैंकिंग 2024: मैनेजमेंट कैटेगिरी के टॉप 10 संस्थान

15:30 (IST) 12 Aug 2024
NIRF Ranking 2024 Live Updates: NIRF रैंकिंग जारी, आईआईटी मद्रास ने फिर टॉप पोजिशन की हासिल

NIRF रैंकिंग 2024 जारी हो गई है। ओवरऑल में आईआईटी मद्रास ने रिकॉर्ड ब्रेक करते हुए इस साल भी टॉप पोजिशन कायम रखी है। दूसरे स्थान पर इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस, बेंगलुरु को दूसरा स्थान मिला है।

15:26 (IST) 12 Aug 2024
NIRF Ranking 2024 Live Updates: ये हैं इस साल की कैटेगिरी

NIRF रैंकिंग 2024 में हैं यह कैटेगिरी- इंजीनियरिंग, फार्मेसी, मैनेजमेंट, आर्किटेक्चर और प्लानिंग, कृषि और संबंधित क्षेत्र, लॉ, मेडिकल, डेंटल, इनोवेशन, स्किल यूनिवर्सिटी, ओपन यूनिवर्सिटी और सामान्य डिग्री कॉलेज जिसमें संस्थानों की समग्र रैंकिंग शामिल है।

15:22 (IST) 12 Aug 2024
NIRF Ranking 2024 Live Updates: इस साल रैंकिंग मापदंड में जुड़ी हैं ये नई कैटेगिरी

NIRF रैंकिंग में इस साल तीन नई कैटेगिरी जुड़ी हैं। ये हैं वो कैटेगिरी

1. ओपन यूनिवर्सिटी

2. स्किल यूनिवर्सिटी

3. राज्य द्वारा वित्तपोषित सरकारी विश्वविद्यालय

15:13 (IST) 12 Aug 2024
NIRF Ranking 2024 Live Updates: धर्मेंद्र प्रधान ने दीप प्रज्वलित कर की कार्यक्रम की शुरुआत

इंडिया रैंकिंग 2024 (NIRF) कार्यक्रम प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में चल रहा है। शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की है। इस कार्यक्रम में यूजीसी चेयरमैन जगदीश कुमार भी शामिल हुए हैं। बस कुछ ही देर में NIRF रैंकिंग सूची जारी की जाएगी।

15:06 (IST) 12 Aug 2024
NIRF Ranking 2024 Live Updates: कहां चेक करें NIRF रैंकिंग सूची?

शिक्षा मंत्रालय (MoE) द्वारा जल्द ही NIRF रैंकिंग 2024 की घोषणा की जाएगी। तय कार्यक्रम के अनुसार, रैंकिंग की घोषणा दोपहर 3 बजे भारत मंडपम, नई दिल्ली में होगी। शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से इसकी घोषणा करेंगे। सूची NIRF की आधिकारिक वेबसाइट nirfindia.org पर देखी जा सकती है।

15:04 (IST) 12 Aug 2024
NIRF Ranking 2024 Live Updates: आईआईटी मद्रास पिछले 5 साल से है टॉप पोजिशन पर

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मद्रास पिछले पांच साल से लगातार NIRF रैंकिंग में टॉप पोजिशन हासिल कर रहा है, जबकि भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc), बेंगलुरु को सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय का दर्जा दिया गया है। IIT-मद्रास को पिछले 8 वर्षों से सर्वश्रेष्ठ इंजीनियरिंग कॉलेज का दर्जा मिल रहा है। मैनेजमेंट में IIM-अहमदाबाद, बैंगलोर और कलकत्ता शीर्ष पांच में शामिल हैं।

14:43 (IST) 12 Aug 2024
NIRF Ranking 2024 Live Updates: 2023 में किसी यूनिवर्सिटी को मिला था कितना स्कोर

पिछले साल NIRF रैंकिंग सूची में NLSIU ने 80.52 अंक प्राप्त किए थे, जो 2022 में 78.00 अंकों से बेहतर है। पिछले साल की तरह ही नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इस यूनिवर्सिटी ने 73.91 अंक प्राप्त किए। नालसर यूनिवर्सिटी ऑफ़ लॉ, हैदराबाद ने 73.76 अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। 2022 में, विश्वविद्यालय चौथे स्थान पर था। चौथा स्थान पश्चिम बंगाल नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ़ ज्यूरिडिशियल साइंसेज, कोलकाता ने 69.34 अंकों के साथ प्राप्त किया था।

14:39 (IST) 12 Aug 2024
NIRF Ranking 2024 Live Updates: पिछले साल NIRF रैंकिंग में इन यूनिवर्सिटीज ने बनाई थी जगह

आईआईटी मद्रास

भारतीय विज्ञान संस्थान

आईआईटी दिल्ली</p>

आईआईटी बॉम्बे

आईआईटी कानपुर</p>

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, दिल्ली

आईआईटी खड़गपुर

आईआईटी रुड़की

आईआईटी गुवाहाटी

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय

14:37 (IST) 12 Aug 2024
NIRF Ranking 2024 Live Updates: इनोवेशन श्रेणी के ये हैं टॉप 3 संस्थान

Rank 1: IIT Kanpur
Rank 2: IIT Madras 
Rank 3: IIT Hyderabad

14:36 (IST) 12 Aug 2024
NIRF Ranking 2024 Live Updates: 2016 से दी जा रही है यह रैंकिंग

शिक्षा मंत्रालय 2016 से उच्च शिक्षा संस्थानों की एनआईआरएफ इंडिया रैंकिंग दे रहा है। नेशनल बोर्ड ऑफ एक्रीडिटेशन (NBA) के चेयरमैन प्रोफेसर अनिल सहस्रबुद्धे के मुताबिक, हर साल आवेदन करने वाली यूनिवर्सिटी और शिक्षण संस्थानों की संख्या बढ़ रही है और इसका असर इंटरनेशनल रैंकिंग पर भी देखने को मिल रहा है।

14:34 (IST) 12 Aug 2024
NIRF Ranking 2024 Live Updates: इन श्रेणियों के संस्थानों ने किया है इस साल आवेदन

NIRF रैंकिंग सूची के लिए इस साल इंजीनियरिंग, फार्मेसी, मैनेजमेंट, आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग, एग्रीकल्चर एंड अलाइड सेक्टर, लॉ, मेडिकल, डेंटल, इनोवेशन, स्किल यूनिवर्सिटी समेत कई कैटिगरी में उच्च शिक्षा संस्थानों ने आवेदन किया है। ओपन यूनिवर्सिटी और जनरल डिग्री कॉलेजों ने भी इस बार रैकिंग के लिए आवेदन किया है।

14:32 (IST) 12 Aug 2024
NIRF Ranking 2024 Live Updates: कब और कहां जारी होगी NIRF रैंकिंग सूची?

नेशनल इंस्टिट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) सूची शिक्षा धर्मेंद्र प्रधान की ओर से आज दोपहर 3 बजे जारी की जाएगी। इस सूची शिक्षा मंत्रालय की ओर से रिलीज होगी।