नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 22 अक्टूबर से शुरू होंगी। ये थ्योरी एग्जाम 29 अक्टूबर तक चलेंगे। इन परीक्षाओं में जो कैंडिडेट्स उपस्थित होंगे उनके लिए हॉल टिकट जारी कर दिया गया है। जो भी बच्चे इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं वह ऑफिशियल वेबसाइट sdmis.nios.ac.in से इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
फीस जमा करने वाले बच्चों के ही जारी हुए हैं हॉल टिकट
बता दें कि NIOS कक्षा 10वीं और 12वीं के हॉल टिकट वहीं स्टूडेंट डाउनलोड कर पाएंगे जिन्होंने अक्टूबर-नवंबर परीक्षा के लिए एग्जामिनेशन फीस जमा की थी और अगर NIOS के पास आपकी फोटो उपलब्ध होगी। यदि एनआईओएस हॉल टिकट जेनरेट नहीं होता है तो उम्मीदवारों को यह सलाह दी जाती है कि आप तुरंत अपने जोनल ऑफिसर से या फिर अपने सेंटर से संपर्क करें।
बता दें कि यह परीक्षा भारतीय और विदेशी सेंटर्स पर कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए 22 अक्टूबर से शुरू होंगी और 29 नवंबर तक चलेंगी। 10वीं की परीक्षा भारतीय स्टूडेंट्स के लिए पहले दिन कर्नाटक संगीत और रोजगार कौशल के साथ शुरू हो रही हैं और अंतिम तिथि 29 नवंबर को हिंदुस्तानी संगीत के पेपर के साथ समाप्त होंगी। वहीं कक्षा 12 की थ्योरी परीक्षाएं वेद अध्ययन, प्रारंभिक बचपन देखभाल और शिक्षा के पेपर और रोजगार कौशल के पेपर से शुरू होंगी और 29 नवंबर को अर्थशास्त्र के साथ समाप्त होंगी।
कक्षा 10 और कक्षा 12 के सभी पेपर भारतीय छात्रों के लिए दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक तीन घंटे की अवधि के लिए और विदेशी छात्रों के लिए दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे के बीच परीक्षा आयोजित की जाएंगी।