मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने NEET UG 2025 काउंसलिंग प्रक्रिया के तीसरे राउंड का शेड्यूल जारी कर दिया है। तीसरे राउंड की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 29 सितंबर 2025 से शुरू होगी। उम्मीदवार एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। पंजीकरण की अंतिम तिथि 5 अक्टूबर 2025 निर्धारित है। कैंडिडेट्स को चॉइस फिलिंग और लॉकिंग की सुविधा 30 सितंबर से 5 अक्टूबर तक मिलेगी।

बता दें कि नीट यूजी काउंसलिंग का तीसरा राउंड भारत में 15% अखिल भारतीय कोटा (AIQ) और डीम्ड एवं केंद्रीय विश्वविद्यालयों, ESIC/AFMC, AIIMS, JIPMER, दिल्ली विश्वविद्यालय (DU), बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) में 100% सीटों के तहत स्नातक चिकित्सा पाठ्यक्रमों के लिए चल रही प्रवेश प्रक्रिया का हिस्सा है।

बीपीएससी 71वीं प्रीलिम्स परीक्षा की आंसर-की जारी, इस तारीख तक आपत्ति दर्ज कराएं कैंडिडेट

यहां देखें पूरा शेड्यूल

इवेंटतारीखनोट्स
संभावित सीट मैट्रिक्स का वेरिफिकेशन27 सितंबर – 28 सितंबर, 2025भाग लेने वाले संस्थानों द्वारा
रजिस्ट्रेशन और शुल्क का भुगतान29 सितंबर – 5 अक्टूबर, 2025भुगतान सुविधा 5 अक्टूबर को दोपहर 3:00 बजे / रात्रि 11:55 बजे तक उपलब्ध है
चॉइस फिलिंग/लॉकिंग30 सितंबर – 5 अक्टूबर, 2025लॉकिंग भुगतान समय-सीमा के भीतर पूरी की जानी है
सीट आवंटन फाइनल रिजल्ट</td>8 अक्टूबर, 2025एमसीसी पोर्टल पर प्रकाशित किया जाएगा
आवंटित कॉलेज को रिपोर्ट करना9 अक्टूबर – 17 अक्टूबर, 2025अभ्यर्थियों को मूल दस्तावेज साथ लाने होंगे
डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन20 अक्टूबर – 25 अक्टूबर, 2025संबंधित कॉलेजों में आयोजित किया जाएगा

राउंड 3 रजिस्ट्रेशन के लिए कौन है पात्र?

राउंड 3 रजिस्ट्रेशन के लिए वहीं उम्मीदवार पंजीकरण करा सकते हैं जिन्होंने नीट यूजी 2025 परीक्षा पास की है। इसके अलावा उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं या समकक्ष उत्तीर्ण हैं। इसके अलावा उम्मीदवार की MCC काउंसलिंग वेबसाइट पर एक ऑनलाइन प्रोफ़ाइल बनाई होनी चाहिए। यदि आप नए विकल्प चुन रहे हैं, तो पिछले राउंड में पहले से प्रवेश नहीं लिया होना चाहिए।