मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने NEET UG काउंसलिंग 2025 स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए चॉइस फिलिंग और लॉकिंग की लास्ट डेट को आगे बढ़ा दिया है। अब उम्मीदवार 13 नवंबर 2025 की रात 11:55 बजे तक अपनी पसंद के मेडिकल कॉलेज और कोर्स भर सकते हैं और उन्हें लॉक कर सकते हैं। इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए कैंडिडेट्स को MCC की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर विजिट करना होगा।

एमसीसी ने क्यों लिया लास्ट डेट बढ़ाने का फैसला?

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी की ओर से बुधवार (12 नवंबर 2025) को यह फैसला लिया गया कि चॉइस फिलिंग और लॉकिंग की लास्ट डेट को आगे बढ़ा दिया जाए और इसकी वजह है ऑल इंडिया कोटा (AIQ) के तहत 1,232 एमबीबीएस (MBBS) सीटों का खाली रह जाना। खाली सीटों की अंतिम लिस्ट जारी होने के बाद MCC ने उम्मीदवारों को कॉलेजों और कोर्स की अपनी पसंद भरने के लिए समय बढ़ा दिया है।

CTET 2026 के लिए कब शुरू होगा एप्लीकेशन प्रोसेस? यहां देखें लेटेस्ट अपडेट

अब रिजल्ट में भी हो सकती है देरी

बता दें कि चॉइस फिलिंग और लॉकिंग की लास्ट डेट आगे बढ़ने के बाद अब सीट अलॉटमेंट रिजल्ट भी लेट हो सकता है। पहले यह रिजल्ट 12 नवंबर को यानी आज ही जारी होने वाला था, लेकिन अब इसमें देरी होने की संभावना है। MCC जल्द ही इस संबंध में नई तारीखों की घोषणा कर सकती है।

MCC के कुछ अहम दिशानिर्देश

एमसीसी की ओर से ये साफ कर दिया गया है कि स्ट्रे वैकेंसी राउंड में भाग लेने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए नया रजिस्ट्रेशन करना और चॉइस फिलिंग करना जरूरी है। दिव्यांग (PwD) कैटेगरी के तहत एडमिशन चाहने वाले उम्मीदवारों के लिए भी डेडलाइन को आगे बढ़ाया गया है। अब वे 12 नवंबर 2025 को MCC द्वारा अधिकृत दिव्यांगता केंद्रों से अपना सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं। वहीं एनआरआई कैटेगरी के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवार अपने जरूरी डॉक्यूमेंट 11 नवंबर 2025 को दोपहर 2 बजे तक ईमेल के ज़रिए भेज सकते हैं।