नीट यूजी 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी कि एनटीए की ओर से जल्द शेड्यूल की घोषणा होगी और फिर आवेदन प्रक्रिया एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर शुरू हो जाएगी। नीट यूजी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने से पहले उम्मीदवारों के मन में एक उलझन हो सकती है। दरअसल, पिछले महीने ऐसी चर्चा चली थी कि नीट यूजी 2025 रजिस्ट्रेशन के लिए APAAR आईडी अनिवार्य है, लेकिन एनटीए ने इस पर अपना स्पष्टीकरण दे दिया था।
क्या कहा था NTA ने अपनी स्पष्टीकरण में?
नीट यूजी 2025 के लिए अपार आईडी की अनिवार्यता को लेकर एनटीए ने अपने स्पष्टीकरण में कहा था कि NTA ने NEET UG 2025 के लिए पंजीकरण करते समय उम्मीदवारों को APAAR आईडी प्रदान करने की आवश्यकता बताई थी, लेकिन इसे अनिवार्य नहीं कहा था। एजेंसी ने स्पष्ट करते हुए कहा था कि उम्मीदवारों को एक APAAR आईडी प्रदान करने की आवश्यकता थी। APAAR ID अनिवार्य नहीं है। उम्मीदवार अपना पंजीकरण पूरा करने के लिए अन्य वैध विवरण का उपयोग कर सकते हैं।
क्या है APAAR ID? स्टूडेंट्स के लिए क्यों है जरूरी और इसे बनाने की क्या है प्रक्रिया
क्या है अपार कार्ड?
अपार कार्ड की फुल फॉर्म है ऑटोमेटेड पर्मानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्रेशन (APAAR), अपार आईडी भारत के सभी छात्रों के लिए एक विशेष पहचान प्रणाली है। यह एक 12 अंकों का कोड होता है जिसके जरिए छात्र की हर शैक्षणिक जानकारी उसके अंदर होती है। जैसे कि मार्कशीट, डिग्री, सर्टिफ़िकेट, पुरस्कार, छात्रवृत्ति, और अन्य क्रेडिट डिजिटल रूप से उस कार्ड में समाहित रहती हैं। यह कार्ड किसी भी कक्षा में पढ़ रहे छात्रों का बनना अनिवार्य है।
अपार कार्ड क्यों है जरूरी
अपार कार्ड के जरिए छात्रों का एकेडमिक रिकॉर्ड एक जगह रखा जा सकता है। इस कार्ड के होने से आपको अपने एकेडमिक सर्टिफिकेट कहीं लेकर जाने नहीं पड़ेंगे। बस इस कार्ड के होने से आपका सारा रिकॉर्ड ऑनलाइन निकलकर आ जाएगा। जैसे आधार कार्ड के जरिए हमारी पूरी जानकारी प्राप्त की जा सकती है वैसे ही अपार कार्ड के जरिए किसी स्टूडेंट की एकेडमिक जानकारी प्राप्त की जा सकती है।