नीट यूजी पेपर लीक मामले पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब एनटीए अगले दो दिन में रिवाइज्ड मेरिट लिस्ट जारी कर सकता है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी मंगलवार को कहा कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी अगले दो दिन के भीतर नीट यूजी 2024 का फाइनल परिणाम जारी होगा। इस कदम से 44 परीक्षा टॉपर्स के प्रभावित होने की संभावना है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, रिवाइज्ड रिजल्ट जारी होने से 44 टॉपर्स की रैंक में कम से कम 88 पायदान की गिरावट हो सकती है।
44 स्टूडेंट्स के रिजल्ट पर पड़ेगा फर्क
बता दें कि नीट यूजी का 4 जून को जो रिजल्ट जारी किया गया था उसमें 67 उम्मीदवार ऐसे थे जिन्हें 720 मार्क्स के साथ टॉप रैंक हासिल हुई थी। इनमें से छह को निरीक्षकों की गलतियों के कारण ग्रेस मार्क्स दिया गया था जिस वजह से उन्हें टॉप रैंक हासिल हुई थी। इसके अलावा 44 स्टूडेंट्स ऐसे थे जिन्हें बेसिक फिजिक्स क्वेश्चन का गलत जवाब दिया था और इसके लिए उन्हें ग्रेस मार्क्स दिए गए थे। इसका मतलब है कि इन 44 कैंडिडेट्स के मार्क्स 720 से घटकर 715 रह जाएंगे।
नहीं मिलेंगे ग्रेस मार्क्स
हालांकि एनटीए ने 44 उम्मीदवारों को अतिरिक्त पांच अंक देने पर सहमति जताई क्योंकि उन्होंने जो गलत उत्तर दिया था वह उनकी पुरानी कक्षा 12 की एनसीईआरटी विज्ञान की पाठ्यपुस्तक में गलत संदर्भ पर आधारित था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि केवल एक ही जवाब सही होगा और इसके अलावा जो कोई भी उत्तर देगा इसके लिए उसे मार्क्स नहीं मिलेंगे।
मेरिट लिस्ट में आएगा बदलाव
इस बदलाव से ना सिर्फ इन 44 स्टूडेंट्स के रिजल्ट पर असर पड़ेगा बल्कि पूरी मेरिट लिस्ट ही बदल जाएगी। पुराने रिजल्ट में जिन 70 उम्मीदवारों के मार्क्स 716 थे वह अब उन 44 स्टूडेंट्स से उपर आएंगे जबकि इन्हें नीचे की रैंक मिलेगी। ऐसे में माना जा रहा है कि मेरिट लिस्ट में संभवत: 88 या फिर 100 के करीब पायदान का बदलाव देखा जा सकता है।