NEET UG 2024 Counselling, Final Result Date And Time: नीट काउंसलिंग 2024 की प्रक्रिया आज 24 जुलाई से शुरू हो रही है। मेडिकल एंट्रेस एग्जाम पास कर चुके कैंडिडेट्स को एडमिशन लेने के लिए पहले काउंसलिंग करानी होगी। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) नीट यूजी काउंसलिंग 2024 आज से शुरू करने वाली है।

बता दें कि इस साल नीट यूजी 2024 की काउंसलिंग प्रक्रिया में तीन राउंड होने हैं। इसके बाद एक स्ट्रे वैकेंसी राउंड आयोजित होगा। कैंडिडेट्स नीट यूजी काउंसलिंग 2024 शेड्यूल एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर देख सकते हैं। नीट परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन और सेलेक्शन के लिए अपना क्रेडेंशियल दर्ज कर लॉगिन करना होगा।

NEET UG Final Result, Counselling 2024 LIVE Link Here

नीट यूजी काउंसलिंग के लिए छात्रों को तीन स्टेप में क्या करना होगा?

सबसे पहले कैडिंडेट्स को रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद फीस जमा करनी होगी। आखिर में अपने डॉक्यूमेंट्स ऑनलाइन अपलोड करने होंगे।

ऑल इंडिया कोटे के 15 प्रतिशत सीट आरक्षित

एमसीसी नीट यूजी काउंसलिंग 2024 का आयोजन करती है। यह काउंसलिंग अखिल भारतीय कोटे के सरकारी कॉलेजों की 15% सीटों के साथ और एमएमयू (AMU), बीएचयू (BHU), जेएमआई (JMI), ईएसआईसी (ESIC), एएमसी पुणे (AMC) और डीम्ड विश्वविद्यालयों जैसे संस्थानों की सीटों के लिए आयोजित होती है।

बता दें कि 23 जुलाई को नीट यूजी 2024 विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसले सुना दिया है। कोर्ट ने पेपर रद्द करने और दोबारा परीक्षा कराने से इनकार कर दिया है।

NEET 2024 काउंसलिंग की पूरी प्रक्रिया

रजिस्ट्रेशन 2. ऑप्शन भरना 3. सीट आवंटन 4. डॉक्यूमेंट अपलोड करना 5. कॉलेज रिपोर्टिंग इसके लिए उम्मीदवार को रजिस्ट्रेशन के लिए NEET 2024 की काउंसलिंग आधिकारिक वेबसाइट https://mcc.nic.in/ पर जाना होगा।

पासवर्ड भूल गए हों तो क्या करें-

नोटिस में यह भी उल्लेख किया गया है कि संस्था का पोर्टल पिछले वर्षों की तरह ही हैं। यहां आप यूजर आईडी और पासवर्ड के जरिए लॉगइन कर सकते हैं। अगर आप अपना पासवर्ड भूल गए हैं या नया पासवर्ड बनाना चाहते हैं, तो उन्हें ‘फॉरगेट पासवर्ड’ की सुविधा दी जाती है।

काउंसलिंग के लिए किन पेपर्स की होगी जरूरत?

नीट स्कोरकार्ड
10वीं पास का सर्टिफिकेट और मार्कशीट
12वीं पास का सर्टिफिकेट और मार्कशीट
आईडी प्रूफ (आधार/पैन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/पासपोर्ट)
8 पासपोर्ट साइज फोटो
प्रोविजनल अलॉटमेंट लेटर
जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
माइग्रेशन प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
श्रेणी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
लास्ट अटेंडेंट संस्थान से कैरेक्टर सर्टिफिकेट

कब जारी होगा रिवाइज्ड रिजल्ट

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब एनटीए अगले दो दिन में रिवाइज्ड मेरिट लिस्ट जारी कर सकता है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी मंगलवार को कहा कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी अगले दो दिन के भीतर नीट यूजी 2024 का फाइनल परिणाम जारी होगा। इस कदम से 44 परीक्षा टॉपर्स के प्रभावित होने की संभावना है।