न स्मार्टफोन और न ही सोशल मीडिया। रोजाना सिर्फ 7-8 घंटे के सेल्फ स्टडी। यह राज है NEET 2019 के टॉपर नलिन खंडेलवाल की सफलता का। बता दें कि राजस्थान के नलिन खंडेलवाल ने NEET UG 2019 में ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की है। उन्हें 99.9999291 पर्सेंटाइल और 701 मार्क्स मिले हैं। गौरतलब है कि National Eligibility cum Entrance Test (NEET) का रिजल्ट बुधवार (5 जून) को घोषित किया गया था।
कामयाबी का बताया राज: नलिन ने बताया, ‘‘मैं रोजाना 7-8 घंटे पढ़ाई करता था। जब कोई डाउट हुआ तो टीचर्स से पूछने से नहीं झिझका। पिछले 2 साल में मैंने सिर्फ पढ़ाई पर ध्यान दिया। मेरे पास स्मार्टफोन भी नहीं है। इसके अलावा एग्जाम से पहले मैं सोशल मीडिया पर भी एक्टिव नहीं रहा।’’
National Hindi News, 06 June 2019 LIVE Updates: दिन भर की खबरें जानने के लिए यहां क्लिक करें
डॉक्टरों के परिवार से ताल्लुक रखते हैं नलिन: जानकारी के मुताबिक, नलिन खंडेलवाल डॉक्टर फैमिली से ताल्लुक रखते हैं। उनके माता-पिता दोनों डॉक्टर हैं और राजस्थान के सीकर जिले में रहते हैं। नलिन ने स्कूल की पढ़ाई सीकर में ही की थी। उनके बड़े भाई भी एमबीबीएस हैं। बता दें कि नलिन ने 12वीं में 95.8 प्रतिशत मार्क्स हासिल किए थे। उन्होंने एलन जयपुर सेंटर से पढ़ाई की थी।
माता-पिता के सपोर्ट से मिली कामयाबी: नलिन का कहना है, ‘‘एक ही विषय बार-बार पढ़ने, हेल्दी कॉम्पिटिशन और माता-पिता के सपोर्ट के चलते मुझे यह कामयाबी मिली। फिलहाल मैंने भविष्य को लेकर कोई प्लानिंग नहीं की है, क्योंकि मैं अभी AIIMS के रिजल्ट का इंतजार कर रहा है। मैंने इस साल उसकी भी परीक्षा दी थी।’’
2 साल से जयपुर में थे नलिन: नलिन के पिता राकेश खंडेलवाल ने बताया, ‘‘10वीं पास करने के बाद नलिन ने मेडिसिन करने की इच्छा जाहिर की। उसकी सफलता से हम काफी खुश हैं। इसके बाद वह करीब 2 साल से जयपुर में अपने दादा-दादी के पास रह रहा है। उसकी रैंक देखकर हम काफी गर्व महसूस कर रहे हैं।’’
राजस्थान के करीब 64 हजार बच्चे हुए पास: जानकारी के मुताबिक, NEET 2019 में राजस्थान के 93,149 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। इनमें से 64,890 बच्चों ने सफलता हासिल की है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के आंकड़ों के मुताबिक, राजस्थान का सक्सेज पर्सेंटेज 69.66 प्रतिशत रहा है। नलिन के अलावा राजस्थान के कई और बच्चे मेरिट लिस्ट में शामिल हैं।
इन बच्चों ने भी मारी बाजी: राजस्थान की ही समीरा गोदारा ने NEET 2019 के रिजल्ट में इंडिया ओवरऑल 12वीं रैंक हासिल की है। वहीं, अरुणंगशु भट्टाचार्य ने 19वीं, ललित अग्रवाल ने 24वीं, दीपेंद्र सिंह चोयल ने 25वीं और हर्ष अग्रवाल ने 30वीं रैंक हासिल की है। वहीं, गर्ल्स कैटिगरी में राजस्थान की मेघा गुप्ता टॉप-20 फीमेल टॉपर्स में शामिल हैं। हालांकि, ओवरऑल मेरिट में उन्हें 94वीं रैंक मिली है। फिजिकली हैंडीकैप्ड कैटिगरी (फीमेल) में प्रदेश की ही अर्चना गुर्जर ने टॉप-5 में जगह बनाई है। वहीं, फिजिकली हैंडीकैप्ड कैटिगरी में राजस्थान के ही भेराराम ने टॉप किया है।