मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2024 को लेकर घमासान बढ़ता ही जा रहा है। परीक्षा में गड़बड़ी के आरोपों को लेकर एनटीए सवालों के घेरे में है। एग्जाम में बैठने वाले स्टूडेंट्स की ओर से लगातार पेपर रद्द किए जाने की मांग हो रही है। साथ ही पेपर दोबारा आयोजित कराने की मांग छात्रों की ओर से हो रही है। ऐसी मांगों को लेकर छात्रों का विरोध प्रदर्शन भी देशभर में देखने को मिल रहा है। इस बीच देश की सर्वोच्च अदालत में नीट रिजल्ट 2024 से जुड़ी एक और याचिका दाखिल की गई है।
सीबीआई जांच की मांग वाली याचिका दायर
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, 5 मई को आयोजित की गई इस परीक्षा में कथित अनियमितताओं की सीबीआई जांच या फिर किसी अन्य स्वतंत्र एजेंसी से निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए एक याचिका सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हुई। इस याचिका पर अदालत 15 जून 2024, शनिवार को सुनवाई करने वाली है। बता दें कि यह याचिका परीक्षा में बैठने वाले 20 छात्रों की ओर से दाखिल की गई है। इन्होंने इस याचिका में परीक्षा को भी दोबारा कराने की मांग की है।
केस ट्रांसफर को लेकर भी होगी सुनवाई
इसके अलावा नीट यूजी 2024 के लिए विभिन्न उच्च न्यायालयों में दर्ज किये गए केसेज को सुप्रीम कोर्ट में ट्रांसफर करने के लिए भी सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई होगा। यह सुनवाई जस्टिस विक्रम नाथ और संदीप मेहता की अवकाश पीठ की अध्यक्षता में की जाएगी। जिन छात्रों के ग्रेस मार्क्स सुप्रीम कोर्ट द्वारा रद्द किये गए हैं उनको कॉउंसलिंग में शामिल होने के लिए छूट दी गई है। लेकिन ये स्टूडेंट्स ग्रेस मार्क्स के बिना कॉउंसलिंग में शामिल हो सकेगा।