एनटीए नीट 2020 का रिजल्ट जारी हो चुका है। MBBS के लिए 13.66 लाख कैंडिडेट्स में से 7.7 लाख कैंडिडेट्स ने क्वालिफाई किया है। एक अधिकारी ने कहा, “इस साल नीट परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम संख्या उत्तर प्रदेश से 88,889 है, जबकि महाराष्ट्र 79,974 उम्मीदवारों के साथ दूसरे स्थान पर है।” वहीं तीसरे स्थान पर 65,758 कैंडिडे्टस के साथ राजस्थान है। इसके बाद केरल में 59,404 और कर्नाटक में 55,009 कैंडिडेट्स ने NEET 2020 पास किया है। इस साल दिल्ली से 23,554 कैंडिडेट्स और हरियाणा से 22,395 कैंडिडेट्स ने एग्जाम पास किया है।
NTA NEET Result 2020 LIVE: Check here
15 फीसदी ऑल इंडिया कोटा के सीट आवंटन की प्रक्रिया अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में शुरू होगी। डायरेक्टरेट जनरल ऑफ हेल्थ साइंसेज (DGHS) काउंसलिंग की प्रक्रिया मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) की तरफ से पूरी करेगा। काउंसलिंग प्रक्रिया ऑनलाइन होगी और इसमें भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को MCC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर करना होगा। राज्यों के कोटे की 85 फीसदी सीटों के लिए राज्य सरकारें काउंसलिंग करेगी। डीम्ड यूनिवर्सिटी, सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी, ESIC आदि में बची हुई सीटों को mop-up राउंड से भरा जाएगा. इसके बाद भी सीटें बचती है, तो उन्हें संस्थान के राउंड में भरा जाएगा।
NEET Result 2020 Live: Final Answer Key, Result
Highlights
इस मेरिट लिस्ट में उन सभी उम्मीदवारों के नाम और रैंक शामिल हैं जो NEET 2020 के लिए उपस्थित हुए हैं। यह पहली मेरिट लिस्ट है और इसे NTA द्वारा तैयार किया गया है। यह मेरिट सूची राष्ट्रीय और राज्य दोनों के लिए सभी परामर्श निकायों को भेज दी जाएगी।
हर राज्य 85% राज्य कोटा सीटों पर प्रवेश के लिए अपनी व्यक्तिगत मेरिट सूची तैयार करेगा। इन मेरिट लिस्ट में केवल उन्हीं उम्मीदवारों को शामिल किया जाएगा जो NEET परिणाम 2020 को उत्तीर्ण करते हैं और उस संबंधित राज्य की काउंसलिंग के लिए पंजीकरण करते हैं।
एग्जाम क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवार NEET 2020 के स्कोरकार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि, जिन उम्मीदवारों ने क्वालीफाई कटऑफ मार्क्स / प्रतिशत के ऊपर स्कोर से नीचे मार्क्स प्राप्त किए हैं उन्हें NEET स्कोरकार्ड 2020 जारी नहीं किया जाएगा।
ओडिशा के मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) सीएम नवीन पटनायक ने NEET2020 के टॉपर सोएब आफताब से बात की और उन्हें उनकी शानदार सफलता के लिए बधाई दी। सीएम पटनायक ने उनके आगे उज्ज्वल करियर की भी कामना की। शोएब को मुख्यमंत्री से फोन मिलने पर बहुत खुशी हुई और उन्होंने धन्यवाद दिया।
उम्मीदवार का नामउम्मीदवार का रोल नंबरवर्गआवेदन संख्याकुल मिलाकर स्कोरविषय-वार अंकप्रतिशत स्कोरऑल इंडिया रैंकयोग्यता की स्थिति15% AIQ सीटों के लिए NEET AIRNEET कट ऑफ स्कोर
भारत के भीतर एमबीबीएस पाठ्यक्रम के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए, NEET परिणाम 2020 केवल वर्तमान शैक्षणिक सत्र के लिए मान्य होगा।
पिछले साल की बात करें तो जनरल कैटेगरी में 50 पर्सेंटाइल थे और स्कोर रैंज 701-134 थी। वहीं एससी, एसटी और ओबीसी के लिए 40 पर्सेंटाइल थे और स्कोर रेंज 133-107 थी।
नीट के नतीजों के बाद एमबीबीएस और बीडीए प्रोग्राम में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स की काउंसलिंग होगी। आपको बता दें कि एमबीबीएस की 80,005 और बीडीएस की 26,949 सीटों, साथ में एम्स की 1,207 और JIPMER की 2020 सीटों पर एडमिशन दिया जाएगा।
एनटीए नीट काउंसलिंग के दौरान संबंधित अथॉरिटी और/या मेडिकल/डेंटल/आयुर्वेद/सिद्धा/यूनानी/होम्योपैथी कॉलेजों द्वारा तय नियमों के आधार पर पात्रता शर्तों, स्वघोषणा और स्टूडेंट के डॉक्यूमेंट्स की जांच की जाती है।
नीट रिजल्ट के बाद 85 फीसदी मेडिकल व डेंटल सीटों पर प्रवेश के लिए नीट काउंसलिंग आयोजित करने को लेकर स्टेट वाइज मेरिट लिस्ट जारी की जाती है। परीक्षार्थी ऑल इंडिया कोटा की 15 फीसदी और स्टेट कोटा की 85 फीसदी सीटों के लिए आवेदन कर सकेंगे।
15 फीसदी ऑल इंडिया कोटा (AIQ) के तहत सरकारी मेडिकल कॉलेज (जम्मू कश्मीर को छोड़कर), सेंट्रल और डीम्ड यूनिवर्सिटी, एएफएमसी पुणे की सीटों पर दाखिला होता है। जबकि 85 फीसदी राज्य कोटा के तहत संबंधित राज्य की अथॉरिटी राज्य सरकार के व प्राइवेट मेडिकल, डेंटल कॉलेजों में दाखिले के लिए काउंसलिंग आयोजित करेगी।
मिनिमम कट-ऑफ पर्सेंटाइल वह स्कोर है जिसे उम्मीदवारों को NEET परीक्षा में स्कोर करना होता है। केवल वे ही उम्मीदवार जो न्यूनतम क्वालिफाइंग कट-ऑफ स्कोर करते हैं, उन्हें NEET मेरिट सूची में शामिल होने का मौका मिलता है। उम्मीदवारों को उनके द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट सूची में रैंक अलॉट की जाएगी।
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने NEET 2020 के परिणाम अपनी nta.ac.in, ntaneet.nic.in आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित कर दिए हैं। इस साल, सबसे अधिक त्रिपुरा के छात्रों ने नीट की परीक्षा पास की है जबकि महाराष्ट्र दूसरे नंबर पर है।
रिजल्ट जारी होने के बाद अब उम्मीदवारों को काउंसलिंग के लिए आवेदन करना होगा। जबकि सभी मेडिकल पाठ्यक्रमों में प्रवेश NEET 2020 के माध्यम से होता है, MBBS और BDS काउंसलिंग एक साथ और आयुष पाठ्यक्रम के लिए अलग से आयोजित की जाती है।
हर राज्य के लिए प्रवेश प्रक्रिया एक जैसी है। एनईईटी योग्य उम्मीदवारों को स्टेट काउंसलिंग अथॉरिटी के साथ रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में, उम्मीदवारों को अपनी बेसिक डिटेल्स जैसे पर्सनल, शैक्षणिक और अन्य पूछे गए विवरण प्रदान करने होंगे। अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए आवेदन करना अनिवार्य है।
एजुकेशन सेक्रेटरी अमित खरे के अनुसार, “परीक्षा पहले अप्रैल में आयोजित की जानी थी, लेकिन जुलाई में स्थगित कर दी गई। जब बड़ी संख्या में छात्रों ने परीक्षा आगे बढ़ाने के लिए ट्वीट किया, तो परीक्षा को सितंबर में धकेल दिया गया। अब, छात्रों का एक वर्ग मांग कर रहा है कि परीक्षा दीपावली के बाद आयोजित की जानी चाहिए। दीपावली के बाद, छठ पर्व 26 नवंबर को देश के पूर्वी हिस्सों में मनाया जाएगा। अगर हम परीक्षा आयोजित करने के लिए एक सप्ताह बाद का समय लेते हैं, तो दिसंबर के पहले सप्ताह में परीक्षा हो पाएगी और रिजल्ट 2021 में जारी हो पाएंगे। इसका मतलब है कि छात्रों को पूरे शैक्षणिक वर्ष को खोने का खतरा है।" परीक्षा सितंबर माह में आयोजित की गई हैं।
NEET 2020 के लिए छात्रों को अपने एग्जाम सेंटर में बदलाव के लिए आवेदन करने के लिए अनुमति दी गई थी। कुल 95,000 उम्मीदवारों ने परीक्षा शहर में बदलाव के लिए आवेदन किया था और उनमें से 99 प्रतिशत को उनकी पहली च्वाइस का शहर दिया गया था। अब एग्जाम का रिजल्ट जारी होने का इंतजार है।
MBBS/ BSD पाठ्यक्रमों के लिए क्वालिफाई करने के लिए, उम्मीदवारों को NEET में न्यूनतम 50 प्रतिशत पर्सेंटाइल स्कोर करना जरूरी होता है। SC और ST वर्ग सहित आरक्षित श्रेणियों के लिए न्यूनतम अंक 40 प्रतिशत और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए यह 45 प्रतिशत है।
रजिस्ट्रेशन के बाद, उम्मीदवारों को उन कॉलेजों और सिलेबस को सेलेक्ट करने का मौका दिया जाएगा जिनमें वे प्रवेश लेना चाहते हैं। उम्मीदवारों को उनके द्वारा चिह्नित प्राथमिकताओं के आधार पर सीटें आवंटित की जाएंगी।
रजिस्ट्रेशन करने के लिए, उम्मीदवारों को एक रजिस्ट्रेशन और ट्यूशन शुल्क का भुगतान करना होगा। सामान्य कैटेगरी के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क रु 1000, जबकि SC/ST/OBC के लिए यह रु 500 निर्धाारित है।
NEET क्वालिफाइड उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर खुद को रजिस्टर करना होगा। रजिस्ट्रेशन के दौरान, उम्मीदवारों को अपना व्यक्तिगत, शैक्षणिक, NEET रिजल्ट, कॉन्टैक्ट डीटेल्स और अन्य पूछे गए विवरण भरने होंगे।
दिल्ली सरकार के स्कूलों के कुल 569 छात्रों ने मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET 2020) तथा 443 ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा मुख्य (JEE मेन) क्वालीफाई की है।
जहां 3.43 लाख लड़कों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है, वहीं लड़कियों में 4.27 लाख ने इसे क्वालिफाई किया है। रिजल्ट 16 अक्टूबर को जारी किए गए हैं।
ओडिशा के शोएब आफताब ने एएनआई को दिए इंटरव्यू में बताया कि उनके परिवार में कोई डॉक्टर नहीं है और 100% अंक प्राप्त करने के बारे में उन्होंने सोचा भी नहीं था। उन्होंने कहा, 'मेरे परिवार में कोई डॉक्टर नहीं है, इसलिए मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी। मैंने शीर्ष 100 या शीर्ष 50 में जगह बनाने की उम्मीद की थी, लेकिन मैंने 720/720 स्कोर करने की कभी उम्मीद नहीं की थी। परीक्षा स्थगित की जा रही थी, इसलिए काफी दबाव था। लेकिन लक्ष्य शांत रहना और समय का सदुपयोग करना था।'
शोएब का रिजल्ट 100 फीसदी रहा है और उन्हें 720 में 720 नंबर मिले हैं। दिल्ली की आकांक्षा सिंह का भी रिजल्ट 100 परसेंट रहा और उन्हें भी 720 नंबर मिले हैं पर आकांक्षा का ऑल इंडिया रैंक 2 है। ऐसा NTA के नियमों के अनुसार है।
NEET 2020 की प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए शोएब अपनी मां और छोटी बहन के साथ कोटा में रहकर तैयारी कर रहे थे। जहां उनका परिवार किराए के मकान में रहता था। शोएब ने 720 में से 720 अंक प्राप्त करके पहली रैंक पाई है।
ओडिशा के राउरकेला जिले के शोएब आफताब के पिता की एक कंस्ट्रक्शन कंपनी है। एक व्यवसायी परिवार में जन्मे आफताब ने कहा कि डॉक्टर बनने की उनकी प्रेरणा उन्हें इस बात से मिली कि उनके परिवार में कोई डॉक्टर नहीं हैं।
MBBS/ BSD पाठ्यक्रमों के लिए क्वालिफाई करने के लिए, उम्मीदवारों को NEET में न्यूनतम 50 प्रतिशत पर्सेंटाइल स्कोर करना जरूरी होता है। SC और ST वर्ग सहित आरक्षित श्रेणियों के लिए न्यूनतम अंक 40 प्रतिशत और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए यह 45 प्रतिशत है।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर NEET 2020 एग्जाम की कैंडिडेट्स की रिकॉर्ड की गई OMR शीट की स्कैन कॉपी जारी की थी। उम्मीदवार 07 अक्टूबर शाम 6 बजे तक ओएमआर आंसर शीट को भी चुनौती दे सकते थे।
शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर कहा, "NTA ने मुझे सूचित किया कि #NEET परीक्षा में लगभग 85-90% छात्र उपस्थित हुए हैं। मैं सभी मुख्यमंत्रियों और NTA महानिदेशक को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने छात्रों की भागीदारी को सुविधाजनक बनाने के लिए उचित व्यवस्था की। NEET में भाग लेने से युवाओं के तप और धैर्य को दर्शाता है।"
महाराष्ट्र के सरकारी मेडिकल/ डेंटल कॉलेजों में ऑल इंडिया कोटा की 15 प्रतिशत सीटों के लिए कट-ऑफ मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) द्वारा घोषित की जाएगी, जबकि सरकारी कॉलेजों की बाकी 85 प्रतिशत सीटों के लिए कट-ऑफ और 100 प्रतिशत सीटें राज्य में निजी कॉलेजों में राज्य परामर्श सेल द्वारा जारी किया जाएगा।
उम्मीदवारों को नीट काउंसलिंग प्रक्रिया में योग्य होने के लिए निर्धारित समय के भीतर काउंसलिंग की फीस का भुगतान करना होगा. फीस का भुगतान क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है।
काउंसलिंग के लिए सबसे पहले Mcc.nic.in पर रजिस्टर करें. उम्मीदवारों को अपना रोल नंबर, पंजीकरण संख्या, नाम, माता का नाम और जन्म तिथि डालनी होगी.
MCC और विभिन्न काउंसलिंग अथॉरिटी अपनी सीट आवंटन सूची तैयार करेंगे। कई तरह से मेरिट सूची जारी की जाती है इनमें ओवरऑल मेरिट लिस्ट, 15% AIQ मेरिट लिस्ट और राज्य कोटा मेरिट सूची।
NEET काउंसलिंग प्रक्रिया में कुल 235 मेडिकल कॉलेज भाग लेंगे। NEET 2020 काउंसलिंग के कुल तीन राउंड आयोजित किए जाएंगे, जिसमें मोप-अप राउंड भी शामिल होगा। काउंसलिंग का मोप-अप राउंड केवल डीम्ड/सेंट्रल यूनिवर्सिटी और ESIC कॉलेज के लिए आयोजित किया जाएगा।
भारत के भीतर एमबीबीएस पाठ्यक्रम के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए, NEET परिणाम 2020 केवल वर्तमान शैक्षणिक सत्र के लिए मान्य होगा।
MBBS/ BSD पाठ्यक्रमों के लिए क्वालिफाई करने के लिए, उम्मीदवारों को NEET में न्यूनतम 50 प्रतिशत पर्सेंटाइल स्कोर करना जरूरी होता है। SC और ST वर्ग सहित आरक्षित श्रेणियों के लिए न्यूनतम अंक 40 प्रतिशत और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए यह 45 प्रतिशत है।
नीट काउंसलिंग की तारीखें अक्टूबर के अंत में जारी होने की उम्मीद है। नीट काउंसलिंग 2020 की रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन मोड में की जाएगी।
महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में चिकित्सा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 70:30 क्षेत्र-वार सूत्र की शुरुआत की थी। सूत्र के अनुसार मेडिकल कॉलेजों में 70 फीसदी स्थानीय और बाकी राज्यों के लिए 30 फीसदी आरक्षण था। सरकार ने अब यह फॉर्मूला खत्म कर दिया है।
रिजल्ट चेक करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in, ntaneet.nic.in तथा ntaresult.nic.in पर मौजूद है। जिन छात्रों ने अभी तक अपना रिजल्ट चेक नहीं किया है वे जल्द इन वेबसाइट पर विजिट करें।