नीट पीजी 2025 परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार लंबे समय से काउंसलिंग के शेड्यूल का इंतजार कर रहे थे। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने इस इंतजार को आखिरकार खत्म कर दिया है। एमसीसी ने नीट पीजी काउंसलिंग 2025 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। काउंसलिंग की पूरी प्रक्रिया चार राउंड में संपन्न कराई जाएगी। पहले राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू भी हो चुके हैं। बता दें कि काउंसलिंग में वहीं स्टूडेंट हिस्सा ले सकते हैं जिन्होंने नीट पीजी 2025 परीक्षा पास की है।

आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक करें शेड्यूल

NEET PG 2025 एग्जाम को क्वालिफाई करने वाले कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर राउंड-वाइज़ काउंसलिंग डेट्स देख सकते हैं। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) देश भर के अलग-अलग मेडिकल इंस्टीट्यूशन में 50% ऑल इंडिया कोटा सीटों पर MD, MS और PG डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन के लिए काउंसलिंग प्रोसेस पूरा करेगी। एमसीसी ने ऑनलाइन मोड में NEET PG काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन 2025 शुरू कर दिया है।

नीट पीजी 2025 काउंसलिंग का शेड्यूल

इवेंट्सतारीख
राउंड 1
NEET PG 2025 काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन की तारीख17 अक्टूबर से 5 नवंबर, 2025 तक
चॉइस फिलिंग और लॉकिंग की डेट्स28 अक्टूबर से 5 नवंबर, 2025 तक
सीट आवंटन परिणाम जारी होने की तिथि8 नवंबर, 2025
प्रवेश और रिपोर्टिंग तिथि9 से 15 नवंबर, 2025
राउंड 2
NEET PG 2025 काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन की तारीख19 नवंबर से 24 नवंबर, 2025 तक
चॉइस फिलिंग और लॉकिंग की डेट्स19 नवंबर से 24 नवंबर, 2025 तक
सीट आवंटन परिणाम जारी होने की तिथि26 नवंबर, 2025
प्रवेश और रिपोर्टिंग तिथि27 नवंबर से 4 दिसंबर, 2025 तक
राउंड 3
NEET PG 2025 काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन की तारीख8 से 14 दिसंबर, 2025
चॉइस फिलिंग और लॉकिंग की डेट्स9 से 14 दिसंबर, 2025
सीट आवंटन परिणाम तिथि17 दिसंबर, 2025
सीट आवंटन परिणाम जारी होने की तिथि18 से 26 दिसंबर, 2025

राउंड 1 रजिस्ट्रेशन के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं।

वेबसाइट के होम पेज पर PG Medical पर क्लिक करें।

अब नीचे की तरफ स्क्रॉल करते हुए Candidate Activity Board सेक्शन में New Registration 2025 लिंक पर क्लिक करें।

अब एक नई टैब ओपन होगी। इसमें नीट पीजी रोल नंबर, पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन की सहायता से लॉग इन करें।

अब काउंसलिंग के लिए दिए गए फॉर्म को भरें और रजिस्ट्रेशन को पूरा करें।