नीट पीजी परीक्षा 2025 का परिणाम जारी होने के बाद इस परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवार अब काउंसलिंग शेड्यूल का इंतजार कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, नीट पीजी काउंसलिंग शेड्यूल जल्द ही मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जारी किया जाएगा। काउंसलिंग प्रक्रिया में परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट हिस्सा लेंगे।

ये छात्र शामिल होंगे काउंसलिंग में

जिन छात्रों ने NEET PG 2025 परीक्षा उत्तीर्ण की है और जो देश भर में 50% अखिल भारतीय कोटा (AIQ) PG मेडिकल पाठ्यक्रमों, यानी MD, MS और PD डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के साथ-साथ 100% डीम्ड/केंद्रीय विश्वविद्यालयों, ESIC, केंद्रीय विश्वविद्यालयों और AFMS सीटों में प्रवेश चाहते हैं उन्हें इस काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल होना होगा।

सीएसआईआर यूजीसी नेट की फाइनल आंसर की जारी, लाइफ साइंस का एक प्रश्न हटा; जल्द जारी होगा रिजल्ट

इस बार कटऑफ में आई गिरावट

नीट पीजी परीक्षा 2025 का रिजल्ट 19 अगस्त 2025, मंगलवार को जारी किया गया। रिजल्ट के साथ-साथ सामान्य, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और दिव्यांगजन सहित सभी श्रेणियों के लिए कटऑफ की घोषणा भी की गई। पिछले साल के मुकाबले इस साल नीट पीजी कटऑफ में गिरावट दर्ज की गई।

2 लाख से अधिक कैंडिडेट बैठे थे परीक्षा में

बता दें कि NEET PG 2025 में कुल 2,42,493 उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था। इनमें से 2,30,114 परीक्षा में शामिल हुए और 1,28,116 ने काउंसलिंग राउंड के लिए क्वालीफाई किया। परिणाम निर्धारित तिथि से पहले घोषित किए गए और स्कोरकार्ड 29 अगस्त, 2025 से आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध करा दिए जाएंगे।

4 राउंड में पूरी हो सकती है काउंसलिंग प्रक्रिया

बता दें कि एमसीसी द्वारा नीट पीजी काउंसलिंग प्रक्रिया को 4 राउंड में आयोजित किए जाने की संभावना है। काउंसलिंग के तीन राउंड के साथ-साथ शेष रिक्त सीटों के लिए एक ऑनलाइन स्ट्रे वैकेंसी राउंड भी होगा। एमसीसी जल्द ही नीट पीजी काउंसलिंग 2025 शेड्यूल की घोषणा करेगा, जिसमें पंजीकरण तिथियां, विकल्प भरने की तिथियां, सीट आवंटन तिथियां और प्रवेश की अंतिम तिथि वेबसाइट पर शामिल होगी।