नीट पीजी 2025 परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक बड़ा अपडेट है। दरअसल, राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परीक्षा बोर्ड (NBEMS) ने इंटर्नशिप कंप्लीट होने की डेट रिलीज कर दी है। बोर्ड के नोटिस के मुताबिक, NEET PG 2025 में पास होने वाले कैंडिडेट (जो MBBS कंप्लीट कर चुके हैं) 31 मार्च 2026 तक या फिर उससे पहले तक अपनी एक वर्षीय अनिवार्य रोटरी इंटर्नशिप पूरी कर चुके हो। यह समय सीमा सुनिश्चित करती है कि सभी उम्मीदवार स्नातकोत्तर अध्ययन शुरू करने से पहले अपना व्यावहारिक प्रशिक्षण पूरा कर चुके हैं।
कब जारी होगा नीट पीजी रिजल्ट?
नीट पीजी 2025 परिणाम का इंतजार बेसब्री से किया जा रहा है। यह रिजल्ट जल्द जारी होने की उम्मीद है। NBEMS के आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परीक्षा बोर्ड (NBEMS) 3 सितंबर, 2025 तक NEET PG 2025 के परिणाम घोषित कर देगा। नीट पीजी परीक्षा 3 अगस्त, 2025 को देशभर में MD, MS और PG डिप्लोमा कार्यक्रमों में एडमिशन के लिए आयोजित हुई थी।
कहां और कैसे चेक होगा रिजल्ट?
नीट पीजी 2025 परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद उम्मीदवार NBEMS की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in से अपने स्कोरकार्ड देख और डाउनलोड कर सकते हैं। अपनी लॉगिन जानकारी जैसे पंजीकरण संख्या और जन्मतिथि के माध्यम से परिणाम चेक किया जाएगा। यदि उम्मीदवारों को रिजल्ट एक्सेस करने में कोई दिक्कत आती है तो NBEMS 7996165333 पर एक हेल्पडेस्क प्रदान करता है, जो रविवार और राजपत्रित छुट्टियों को छोड़कर सभी दिनों में सुबह 9:30 बजे से शाम 6 बजे तक उपलब्ध है।
नीट पीजी 2025: कैसे डाउनलोड करें स्कोरकार्ड?
नीट पीजी स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार NBEMS की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज पर “NEET PG 2025 Result” शीर्षक वाला लिंक खोलें।
अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि और अन्य आवश्यक विवरण दर्ज कर सबमिट करें।
स्कोरकार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।