देशभर में 3 अगस्त 2025 को आयोजित हुई नीट पीजी परीक्षा 2025 का इंतजार जल्द खत्म होगा। राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परीक्षा बोर्ड (एनबीईएमएस) राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा, स्नातकोत्तर (नीट पीजी) 2025 का रिजल्ट जल्द घोषित करेगा। इस परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट रिजल्ट जारी होने के बाद NBEMS की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर परिणाम चेक कर सकते हैं।

2 लाख उम्मीदवारों ने दी है परीक्षा

बता दें कि इस साल नीट पीजी परीक्षा में 2 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। मूल रूप से यह परीक्षा 15 जून को दो शिफ्ट में आयोजित होने वाली थी, लेकिन कई उम्मीदवारों ने इस सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी जिसके बाद सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर इस परीक्षा को 3 अगस्त 2025 को आयोजित कराने का फैसला लिया गया।

HBSE 10th Supplementary Result 2025

रिजल्ट जारी होने की यह है संभावित तिथि

नीट पीजी 2025 परिणाम जारी होने की संभावित तिथि 3 सितंबर 2025 है। हालांकि पिछले साल के ट्रेंड को देखें तो परिणाम जल्दी भी घोषित किए जा सकते हैं। 2024 में नीट पीजी रिजल्ट दो हफ्ते के अंदर जारी हो गया था। 2024 में नीट पीजी परीक्षा 11 अगस्त को आयोजित हुई थी और परिणाम 23 अगस्त को घोषित कर दिए गए थे।

NEET PG 2025 Result: कहां और कैसे करें चेक?

नीट पीजी परिणाम जारी होने के बाद उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएं।

वेबसाइट के होम पेज पर ही Public Notice सेक्शन में रिजल्ट से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।

अब रिजल्ट एक्सेस करने की विंडो ओपन होगी यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर, जन्मतिथि और कैप्च कोड दर्ज कर सबमिट करें।

रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड करें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।

स्कोरकार्ड 6 महीने तक रहेगा वेबसाइट पर उपलब्ध

रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार इसी प्रोसेस को फॉलो करके स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। स्कोर कार्ड NBEMS की वेबसाइट पर परिणाम घोषित होने की तिथि से केवल छह महीने की अवधि के लिए डाउनलोड के लिए उपलब्ध रहेंगे। इस अवधि की समाप्ति के बाद स्कोर कार्ड उपलब्ध कराने के अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा। इसके अलावा उम्मीदवारों द्वारा चिह्नित उत्तरों का कोई पुनर्मूल्यांकन, पुनर्जाँच या पुनर्योग नहीं होगा।