NEET-UG 2024 Supreme Court Hearing LIVE Updates: सुप्रीम कोर्ट आज यानी 9 अगस्त को नीट पीजी 2024 परीक्षा को स्थगित करने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए अपना फैसला दे दिया है। भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला और मनोज मिश्रा की पीठ इस मामले पर सुनवाई करते हुए नीट पीजी पीजी परीक्षा 2024 को स्थगित करने से इनकार कर दिया है।
नीट पीजी 2024 परीक्षा स्थगित करने वाली याचिका में याचिकाकर्ता की तरफ से तर्क दिया गया है कि उम्मीदवारों को ऐसे शहरों में परीक्षा केंद्र दिए गए हैं, जहां पहुंचना उनके लिए मुश्किल है और अंकों के सामान्यीकरण की आवश्यकता है।
राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परीक्षा बोर्ड (NBEMS) 11 अगस्त को पूरे भारत में 170 शहरों में 416 केंद्रों पर दो पालियों में 2,28,542 उम्मीदवारों के लिए परीक्षा आयोजित करने वाला है। दोबारा हो रही नीट पीजी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड गुरुवार को जारी किए गए हैं। NBEMS और उसके तकनीकी साझेदार TCS द्वारा आयोजित NEET-PG को कई विवादों का सामना करना पड़ा है।
अधिवक्ता अनस तनवीर द्वारा गुरुवार को मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ के समक्ष मामले पर तत्काल सुनवाई की मांग करने वाली याचिका का उल्लेख करने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने आज, 9 अगस्त को याचिका पर सुनवाई करने पर सहमति व्यक्त की थी।
