मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए करवाई जाने वाली परीक्षा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) के आयोजन में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कोई भी कमी नहीं छोड़ रहा है। परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार कोई भी गलत तरीके से परीक्षा ना दे पाएं, इसलिए बोर्ड ने कई जरूरी गाइडलाइंस जारी की है, जिसमें उम्मीदवारों को अपने साथ क्या ले जाना है, क्या नहीं ले जाना है और क्या पहनना है, आदि शामिल है। इस गाइडलाइंस में परीक्षार्थियों के परीक्षा केंद्र पर पेन और पेंसिल ले जाने पर बैन लगा दिया गया है।
साथ ही उम्मीदवारों के लिए स्पेशल ड्रेस कोड भी जारी किया गया है, ताकि कोई उम्मीदवार कपड़ों की मदद से नकल ना कर सके। कपड़ों को लेकर जारी की गई गाइडलाइंस में पुरुष उम्मीदवारों को कुर्ता-पायजामा और जूता पहनने से मना किया गया है। इस ड्रेस कोड के अनुसार उम्मीदवार हल्के रंग की जींस, ट्राउजर और हाफ स्लीव की टी-शर्ट और सैंडल या चप्पल ही पहन सकते हैं। वहीं महिला उम्मीदवार परीक्षा के दौरान बड़े बटन वाले कपड़े, ब्रूचेज और हाई हिल की सैंडल नहीं पहन सकती है। परीक्षा केंद्र में उम्मीदवारों के किसी भी तरह की लिखने की सामग्री और इरेजर ले जाने पर भी पाबंदी है। सीबीएसई अधिकारियों के अनुसार परीक्षार्थियों के परीक्षा केंद्र में पहुंचने के बाद बोर्ड ही उम्मीदवारों को पेन या पेंसिल की व्यवस्था करेगी।
वहीं गाइडलाइंस में कहा गया है कि उम्मीदवार अपने साथ हाथ से लिखा हुआ या प्रिंट किया हुआ कोई भी कागज परीक्षा केंद्र में नहीं ले जा सकते हैं। साथ ही जेमेट्री बॉक्स, कैल्क्युलेटर, मोबाइल फोन, पेजर, हेल्थ बैंड, वॉलेट, चश्मा, हैंडबैग, बैल्ट, कैप, एटीएम, क्रेडिट कार्ड, घड़ी, कैमरा आदि भी परीक्षा केंद्र में ले जाना वर्जित है। बता दें कि 7 मई को इस परीक्षा का आयोजन किया जाना है और इस परीक्षा में करीब 11.4 लाख उम्मीदवार भाग ले रहे हैं। वहीं बोर्ड परीक्षा के एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए हैं, जिसे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउलनोड किए जा सकते हैं।