नीट और जेईई मेन्स के एग्जाम का रास्ता साफ हो गया है। JEE 2020 और NEET 2020 की परीक्षाएं सितंबर में आयोजित की जाएंगी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 21 अगस्त को कहा कि वह सितंबर में NEET और JEE (मेन) परीक्षा आयोजित करने जा रही है। NTA ने SC आदेश और इस तथ्य का हवाला देते हुए प्रेस बयान जारी किया कि अधिकांश उम्मीदवारों ने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लिए हैं। उम्मीदवार अपना हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट- nta.ac.in अथवा jeemain.nta.nic.in पर विजिट कर डाउनलोड कर सकते हैं। इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा 1 से 6 सितंबर तक आयोजित होने वाली है। जेईई मेन हॉल टिकट पर छात्र एग्‍जाम सेंटर, टाइमिंग और स्लॉट आदि की जानकारी देख सकेंगे।

NEET 2020, JEE Main Exam Date, Admit Card 2020: LIVE Updates

नेशनल इजिब्लिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) 2020 के लिए सरकारी स्कूल और कॉलेजों में भी केंद्र बनाए जाएंगे। अभी तक सीबीएसई स्कूलों में ही नीट का केंद्र हुआ करता था। लेकिन कोरोनावायरस के कारण परीक्षा सोशल डिस्टेंसिंग से ली जानी है। इस कारण इस बार सरकारी स्कूलों में भी केंद्र बनाया जाएगा। सोशल डिस्टेंसिंग से परीक्षा आयोजित हो, इसके लिए सभी केंद्रों को फोन कर परीक्षार्थी की संख्या एनटीए द्वारा बताई जा रही है। इसके अलावा केंद्रों से लोकेशन भी पूछा जा रहा है। इसे गूगल मैप में देखा जा रहा है। गूगल मैप की जानकारी परीक्षार्थी को एडमिट कार्ड से दी जाएगी।

CBSE Board Class 10th, 12th Compartment Exam 2020 Date Update: Read here

Live Blog

21:30 (IST)22 Aug 2020
यूजीसी नेट जून परीक्षा 16 से 25 सितंबर के बीच, देखें DU और इग्नू की डेटस्

संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, यूजीसी नेट जून परीक्षा 16 से 25 सितंबर के बीच आयोजित की जाएगी, दिल्ली विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा 6 से 11 सितंबर तक आयोजित की जाएगी, जबकि इग्नू एमबीए की परीक्षा 15 सितंबर को और पीएचडी प्रवेश परीक्षा अक्टूबर में आयोजित की जाएगी।

21:08 (IST)22 Aug 2020
NTA ने इन विभिन्न परीक्षाओं की संशोधित तिथियों की घोषणा कर दी

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी NTA ने UGC- NET, IGNOU OPENMAT PhD, दिल्ली विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा और ICAR AIEEA परीक्षा सहित विभिन्न परीक्षाओं की संशोधित तिथियों की घोषणा कर दी है।

20:39 (IST)22 Aug 2020
http://www.nta.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं महत्वपूर्ण निर्देश

एनटीए एजेंसी ने एडमिट कार्ड के साथ-साथ परीक्षार्थियों के लिए जरूरी निर्देश भी अपनी आधिकारिक वेबसाइट http://www.nta.ac.in पर जारी किए हैं, छात्र इस लिंक https://www.nta.ac.in/Download/Notice/Notice_20200821145748.pdf पर जाकर भी महत्वपूर्ण निर्देश पढ़ सकते हैं। नेशनल इजिब्लिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) 2020 के लिए सरकारी स्कूल और कॉलेजों में भी केंद्र बनाए जाएंगे।

20:00 (IST)22 Aug 2020
JEE Main, NEET 2020 Live Updates: परीक्षा स्‍थगित करने की याचिका खारिज

कोरोनोवायरस महामारी के कारण इन परीक्षाओं को इस साल दो बार स्थगित कर दिया गया था, हालांकि, छात्र परीक्षा को स्थिति सुधरने तक स्‍थगित रखने की मांग कर रहे थे। अदालत ने परीक्षा स्‍थगित करने की याचिका को खारिज कर दिया।

19:43 (IST)22 Aug 2020
#ProtestAgainstExamsInCOVID पर करीब 30 लाख ट्विट

एनडीटीवी न्यूज चैनल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, करीब 30 लाख (2.93 मिलियन) ट्विट्स एग्जाम न कराने के पक्ष में किए जा चुके हैं। इसकी वजह से #ProtestAgainstExamsInCOVID टॉप ट्रेंड में से एक है।

19:05 (IST)22 Aug 2020
JEE Main, NEET 2020 Live Updates: सोशल मीडिया पर लाखों की संख्या में छात्रों का विरोध

एक तरफ एनटीए ने अगले महीने जेईई 2020 और एनईईटी 2020 की परीक्षा कराने का फैसला कर लिया है। वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर लाखों की संख्या में छात्र इसका विरोध कर रहे हैं।

18:49 (IST)22 Aug 2020
JEE Main, NEET 2020 Live Updates: मॉनिटर, कीबोर्ड, माउस, वेब कैमरा समेत ये चीजें होगी सेनेटाइज

एनटीए ने महत्वपूर्ण निर्देश जारी करते हुए बताया गया कि, हर शिफ्ट शुरू होने से पहले बैठने की जगह मॉनिटर, कीबोर्ड, माउस, वेब कैमरा, डेस्क और कुर्सी को पूरी तरह से साफ कर दिया जाएगा। सभी दरवाज़े के हैंडल, सीढ़ी की रेलिंग, लिफ्ट के बटन, व्हीलचेयर आदि को सेनेटाइज किया जाएगा। भारत सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार 2 सीटों के बीच गैप रखा जाएगा।

18:02 (IST)22 Aug 2020
JEE Main, NEET 2020 Live Updates: सुप्रीम कोर्ट को भी नहीं मिली एग्जाम स्थगित करने की वजह- NTA

एनटीए ने अदालत के आदेश के हवाले से कहा कि, ‘यहां तक कि सुप्रीम कोर्ट को भी परीक्षाएं स्थगित करने के लिए याचिका में कोई जरूरी वजह नहीं मिली है।’ 

17:36 (IST)22 Aug 2020
#PostponeJEE_NEETSept सोशल मीडिया ट्रेंड

छात्रों ने जेईई मेन और नीट की परीक्षा स्थगित करने के लिए सोशल मीडिया पर #PostponeJEE_NEETSept अभियान चला रखा है और इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षा को स्थगित करने की मांग कर रहे हैं।

17:16 (IST)22 Aug 2020
JEE Main, NEET 2020 Live Updates: युवाओं में बड़े स्तर पर निराशा - सुब्रमण्यम स्वामी

बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने मुंबई का एक उदाहरण दिया, जिसमें उन्होंने दावा किया, “कोई सार्वजनिक परिवहन नहीं है और लोगों को अन्य क्षेत्रों से आना पड़ता है। अक्सर 20 से 30 किमी दूर।” ऐसा COVID-19 महामारी के कारण कई स्थानों पर लागू प्रतिबंधों के चलते है। उन्होंने पीएम को लेटर के जरिए आगे कहा- युवाओं में बड़े स्तर पर निराशा है। यह परीक्षा उनके लिए एक मेक या ब्रेक अफेयर जैसा है और उन्हें यह तभी करना चाहिए, जब वे इसके लिए पूरी तरह से तैयार हों।

16:31 (IST)22 Aug 2020
JEE Main, NEET 2020 Live Updates: बड़ी संख्या में आत्महत्याएं की जा सकती हैं: सुब्रमण्यम स्वामी

सुब्रमण्यम स्वामी ने यह भी कहा कि, “मैं जब NEET एग्जाम को टालने की बात कह रहा हूं, तब मेरा मतलब सभी मिलते-जुलते एंट्रेस एग्जाम्स से है। मसलन JEE आदि।” पीएम को लिखे पत्र में स्वामी ने लिखा- परीक्षा आयोजित कराने से मेरी राय में देशभर के युवाओं द्वारा बड़ी संख्या में आत्महत्याएं की जा सकती हैं।

15:59 (IST)22 Aug 2020
JEE Main, NEET 2020 Live Updates: एग्जाम, दिवाली के बाद कराने का सुझाव

BJP सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने भी इसी बाबत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र में, ये परीक्षाएं दिवाली के बाद कराने का सुझाव दिया है।

15:26 (IST)22 Aug 2020
JEE Main, NEET 2020 Live Updates: BJP सांसद का PM मोदी को पत्र, कहा- टाल दीजिए परीक्षाएं

BJP सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने भी इसी बाबत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत लिखा है। उन्होंने गुजारिश के साथ चेताते हुए कहा है कि NEET परीक्षाएं टाल दीजिए या फिर आत्महत्याएं बढ़ने दीजिए।

15:09 (IST)22 Aug 2020
JEE Main, NEET 2020 Live Updates: एग्जाम डेट पर एनटीए का ऐलान

JEE (Main) परीक्षा एक से छह सितंबर तक चलेगी। वहीं, NEET (UG) परीक्षा 13 सितंबर को आयोजित कराई जाएगी। शुक्रवार को यह ऐलान राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) की ओर से किया गया।

14:29 (IST)22 Aug 2020
JEE Main, NEET 2020 LIVE Updates: अदालत ने की ये टिप्‍पणी

अदालत ने कहा, "छात्रों के करियर को लंबे समय तक खतरे में नहीं डाला जा सकता है।" इसके साथ ही कोर्ट ने परीक्षा स्‍थगित करने की याचिका को नकार दिया। इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा 1 से 6 सितंबर तक आयोजित होने वाली है।

14:03 (IST)22 Aug 2020
JEE Main, NEET 2020 LIVE Updates: इतने छात्रों को देनी है परीक्षा

9 लाख से अधिक ने JEE Main के लिए उपस्थित होने के लिए आवेदन किया था, जबकि लगभग 16 लाख छात्रों ने NEET परीक्षा के लिए रजिस्‍ट्रेशन किया है।

13:37 (IST)22 Aug 2020
JEE Main, NEET 2020 LIVE Updates: एडमिट कार्ड पर मिलेगी ये जानकारी

नेशनल टेस्‍टिंग एजेंसी NTA ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) मेन का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। उम्मीदवार अपना हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट- nta.ac.in अथवा jeemain.nta.nic.in पर विजिट कर डाउनलोड कर सकते हैं। इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा 1 से 6 सितंबर तक आयोजित होने वाली है। जेईई मेन हॉल टिकट पर छात्र एग्‍जाम सेंटर, टाइमिंग और स्लॉट आदि की जानकारी देख सकेंगे।

13:13 (IST)22 Aug 2020
JEE Main, NEET 2020 LIVE Updates: ऑनलाइन आयोजित की जाएगी परीक्षा

इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पेपर- I और आर्किटेक्चर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पेपर- II दोनों के लिए तीन घंटे की परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाएगी।

12:47 (IST)22 Aug 2020
JEE Main, NEET 2020 LIVE Updates: पूरी सावधानी के साथ आयोजित की जाएंगी परीक्षा

याचिका को खारिज करते हुए शीर्ष अदालत ने कहा कि अदालत को अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिया गया है कि परीक्षा पर्याप्त सावधानी के साथ आयोजित की जाएगी।

12:19 (IST)22 Aug 2020
JEE Main, NEET 2020 LIVE Updates: कब होनी हैं परीक्षाएं

NTA द्वारा अधिसूचित सार्वजनिक नोटिस के अनुसार, JEE (मुख्य) 2020 परीक्षा 1-6 सितंबर से आयोजित होने वाली है, जबकि NEET-UG 2020 परीक्षा 13 सितंबर को होनी है।

11:56 (IST)22 Aug 2020
JEE Main, NEET 2020 LIVE Updates: NTA ने रद्द की थी जून माह की परीक्षा

यह आरोप लगाया गया था कि NTA ने COVID-19 महामारी के मद्देनजर 22 जून को आयोजित होने वाली नेशनल काउंसिल ऑफ होटल मैनेजमेंट जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन 2020 को स्थगित कर दिया है।

11:29 (IST)22 Aug 2020
JEE Main, NEET 2020 LIVE Updates: इन्होंने की थी सबसे पहले याचिका दायर

दोनों परीक्षाएं सितंबर में आयोजित होने वाली हैं। अहमदाबाद के चार माता-पिता - अभय पटेल, समीर खखारिया, पारुल पटेल और विपुल के पटेल - सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने वाले पहले व्यक्ति थे। केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तुत किए जाने के बाद अदालत ने उनके पक्ष में फैसला सुनाया कि परीक्षा स्थगित नहीं की जाएगी। देश भर में कोरोनावायरस के प्रकोप के कारण परीक्षाओं को दो बार स्थगित कर दिया गया है।

11:03 (IST)22 Aug 2020
JEE Main, NEET 2020 LIVE Updates: नहीं कर सकते हस्तक्षेप

जस्टिस अरुण मिश्रा की अध्यक्षता वाली तीन जजों की बेंच ने कहा था कि COVID-19 के बावजूद “लाइफ आगे बढ़ना है” और कोर्ट राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) के फैसले में हस्तक्षेप करके छात्रों के करियर को जोखिम में नहीं डाल सकता है।

10:34 (IST)22 Aug 2020
JEE Main, NEET 2020 LIVE Updates: ऑनलाइन आयोजित की जाएगी परीक्षा

इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पेपर- I और आर्किटेक्चर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पेपर- II दोनों के लिए तीन घंटे की परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाएगी।

10:12 (IST)22 Aug 2020
JEE Main, NEET 2020 LIVE Updates: याचिका खारिज करते वक्त दी ये दलील

बीआर गवई और कृष्ण मुरारी की बेंच ने कहा, “छात्रों के कैरियर को संकट में नहीं डाला जा सकता है। हमें याचिका में कोई मेरिट नहीं मिली। याचिका खारिज कर दी गई है।” बेंच ने कहा, “आप (वकीलों) ने फिजिकल कोर्ट खोलने की मांग की है, लेकिन आप परीक्षाओं को स्थगित करना चाहते हैं। पीठ ने कहा कि परीक्षा स्थगित करना देश के लिए नुकसान है।”

09:50 (IST)22 Aug 2020
JEE Main, NEET 2020: कोर्ट के निर्णय के बाद जारी हुए एडमिट कार्ड

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार 17 अगस्त को NEET और JEE 2020 परीक्षाओं को स्थगित करने की याचिका को खारिज कर दिया जिसके बाद NTA ने JEE Mains 2020 एग्‍जाम के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए।

09:34 (IST)22 Aug 2020
JEE Main, NEET 2020 Live Updates: जजों की बेंच ने की ये टिप्‍पणी

न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा की अध्यक्षता वाली तीन-न्यायाधीशों की पीठ ने टिप्‍पणी की थी कि COVID-19 के बावजूद हमें जीवन में आगे बढ़ना है और अदालत राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी के निर्णय के साथ हस्तक्षेप करके छात्रों के करियर को खतरे में नहीं डाल सकती है। "आप (वकीलों) ने अदालत खोलने की मांग की है मगर आप परीक्षाओं को स्थगित करना चाहते हैं।" पीठ ने कहा कि परीक्षा स्थगित करना देश के लिए नुकसान है।

09:07 (IST)22 Aug 2020
JEE Main, NEET 2020:अदालत ने कही ये बात

अदालत ने कहा कि छात्रों के करियर को संकट में नहीं डाला जा सकता है और याचिका में कोई तर्कसंगत आधार नहीं है इसलिए इसे खारिज किया जाता है। बता दें कि परीक्षा पहले ही दो बार स्‍थगित हो चुकी है और छात्र अभी परीक्षा को कोरोना संक्रमण के गुजर जाने तक के लिए स्‍थगित रखना चाहते थे।

08:45 (IST)22 Aug 2020
JEE Main, NEET 2020 Live Updates: क्या कहते हैं मंत्रालय के सूत्र

मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, सरकार चाहती है कि एग्जाम एनटीए द्वारा तय किए गए समय पर ही हों, खासकर जब से देश की शीर्ष अदालत ने अपने फैसले का समर्थन किया है। इस हफ्ते सुप्रीम कोर्ट ने प्रवेश परीक्षाओं को और स्थगित करने की याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया था। मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, हमें अभिभावकों और छात्रों से परीक्षाओं को आगे बढ़ाने के आग्रह के नोटिफिकेशन मिल रहे हैं।"

08:09 (IST)22 Aug 2020
JEE Main, NEET 2020 Live Updates: पहले भी रद्द हो चुकी है परीक्षा

कोरोनोवायरस महामारी के कारण इन परीक्षाओं को इस वर्ष दो बार स्थगित कर दिया गया था, हालांकि, छात्र परीक्षा को स्थिति सुधरने तक स्‍थगित रखने की मांग कर रहे थे। अदालत ने परीक्षा स्‍थगित करने की याचिका को खारिज कर दिया।

07:54 (IST)22 Aug 2020
JEE Main, NEET 2020 Live Updates: कब होनी हैं परीक्षाएं

NTA द्वारा अधिसूचित सार्वजनिक नोटिस के अनुसार, JEE (मुख्य) 2020 परीक्षा 1-6 सितंबर से आयोजित होने वाली है, जबकि NEET-UG 2020 परीक्षा 13 सितंबर को होनी है।

07:35 (IST)22 Aug 2020
JEE Main, NEET 2020 Live Updates: शीर्ष अदालत ने किया परीक्षा का रास्‍ता साफ

शीर्ष अदालत के फैसले से दोनों परीक्षाओं का रास्ता साफ हो गया है। याचिका में कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते सितंबर में प्रस्तावित जेईई मेन और नीट यूजी परीक्षाओं को टालने की मांग की गई थी।

07:18 (IST)22 Aug 2020
JEE Main, NEET 2020 Live Updates: NTA ने जारी की इन एग्‍जाम्स की डेट

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी NTA ने UGC- NET, IGNOU OPENMAT PhD, दिल्ली विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा और ICAR AIEEA परीक्षा सहित विभिन्न परीक्षाओं की संशोधित तिथियों की घोषणा कर दी है।

06:59 (IST)22 Aug 2020
JEE Main, NEET 2020 Live Updates: ये हैं एग्‍जाम्स की डेट्स

यूजीसी नेट जून परीक्षा 16 से 25 सितंबर के बीच आयोजित की जाएगी, दिल्ली विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा 6 से 11 सितंबर तक आयोजित की जाएगी, जबकि इग्नू एमबीए की परीक्षा 15 सितंबर को और पीएचडी प्रवेश परीक्षा अक्टूबर में आयोजित की जाएगी।

06:47 (IST)22 Aug 2020
UGC- NET, IGNOU OPENMAT PhD समेत इन परीक्षाओं की तारीख जारी

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी NTA ने UGC- NET, IGNOU OPENMAT PhD, दिल्ली विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा और ICAR AIEEA परीक्षा सहित विभिन्न परीक्षाओं की संशोधित तिथियों की घोषणा कर दी है।

06:30 (IST)22 Aug 2020
JEE Main, NEET 2020 Live Updates: आधिकारिक वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी

नेशनल टेस्‍टिंग एजेंसी NTA ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) मेन का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट- nta.ac.in अथवा jeemain.nta.nic.in पर विजिट कर डाउनलोड कर सकते हैं।

22:42 (IST)21 Aug 2020
JEE Main, NEET 2020 Live Updates: सोशल डिस्टेंसिंग के साथ इन सभी चीजों को किया जाएगा सेनेटाइज

हर शिफ्ट शुरू होने से पहले बैठने की जगह मॉनिटर, कीबोर्ड, माउस, वेब कैमरा, डेस्क और कुर्सी को पूरी तरह से साफ कर दिया जाएगा। सभी दरवाज़े के हैंडल, सीढ़ी की रेलिंग, लिफ्ट के बटन, व्हीलचेयर आदि को सेनेटाइज किया जाएगा। भारत सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार 2 सीटों के बीच गैप को बनाए रखा जाएगा।

21:52 (IST)21 Aug 2020
JEE Main, NEET 2020 Live Updates: परीक्षा के विरोध में करीब 30 लाख ट्विट्स

सोशल मीडिया पर लाखों की संख्या में छात्र इसका विरोध कर रहे हैं। एनडीटीवी न्यूज चैनल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, करीब 30 लाख (2.93 मिलियन) ट्विट्स एग्जाम न कराने के पक्ष में किए जा चुके हैं। इसकी वजह से  #ProtestAgainstExamsInCOVID टॉप ट्रेंड में से एक है।

20:48 (IST)21 Aug 2020
JEE Main, NEET 2020 Live Updates: सितंबर में ही होंगी परीक्षाएं, NTA का नोटिफिकेशन जारी

JEE 2020 और NEET 2020 की परीक्षाएं सितंबर में आयोजित की जाएंगी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने शुक्रवार को कहा कि वह सितंबर में NEET और JEE (मेन) परीक्षा आयोजित करने जा रही है। NTA ने SC आदेश और इस तथ्य का हवाला देते हुए प्रेस बयान जारी किया कि अधिकांश उम्मीदवारों ने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लिए हैं।

20:16 (IST)21 Aug 2020
NTA ने रद्द की थी जून माह की परीक्षा

यह आरोप लगाया गया था कि NTA ने COVID-19 महामारी के मद्देनजर 22 जून को आयोजित होने वाली नेशनल काउंसिल ऑफ होटल मैनेजमेंट जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन 2020 को स्थगित कर दिया है।