NEET 2019: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से नीट-2019 का आयोजन को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के हिसाब से रविवार (05 मई) को ही किया जाएगा। सिर्फ ओडिशा में परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा। आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में भी परीक्षा टालने के लिए प्रस्ताव भेजा गया था, लेकिन इन दोनों राज्यों के लिए फिलहाल कोई फैसला होने की जानकारी नहीं मिली है।

बता दें कि देशभर में यह परीक्षा एमबीबीएस और बीडीएस मेडिकल कोर्सेस में एडमिशन के लिए ली जाती है। इस बार शुक्रवार (03 मई) को चक्रवाती तूफान फानी के आने से देश के कई राज्यों में नीट के आयोजन को लेकर असमंजस बना हुआ था। परीक्षा के लिए छात्र अपने एडमिट कार्ड एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

ओडिशा में फानी के चलते टला नीटः चक्रवाती तूफान फानी से तबाही को देखते हुए ओडिशा सरकार ने केंद्र सरकार से रविवार (05 मई) को होने वाले NEET को टालने की अपील की थी। इस पर उच्च शिक्षा सचिव आर सुब्रह्मण्यम ने एएनआई को बयान देते हुए कहा, ‘सरकार ने 5 मई को होने वाली NEET परीक्षा को चक्रवाती तूफान फानी के बाद राहत और पुनर्वास कार्यों पर काम कर रही ओडिशा सरकार के अनुरोध पर स्थगित कर दिया है। ओडिशा में परीक्षा के लिए संशोधित तारीखों की घोषणा जल्द ही की जाएगी।’

अन्य राज्यों में भी टल सकती है परीक्षाः रिपोर्ट्स के मुताबिक चक्रवात तूफान फानी के कारण गोवा के नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) के अध्यक्ष अहाज मुल्ला ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय को एक पत्र भी लिखा है। उन्होंने पत्र में ओडिशा की तरह तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के छात्रों के लिए भी परीक्षा टालने की अपील की है।

परीक्षा से जुड़ी कुछ जरूरी बातेंः परीक्षा में बैठने वाले छात्रों को कुछ जरूरी बातों को ध्यान में रखना चाहिए। नीट में कुल 720 अंकों वाले 180 प्रश्नों को तीन घंटे में हल करना होगा। सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे और ओएमआर शीट पर ही जवाब देने होंगे। बता दें कि परीक्षा दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक ऑफलाइन होगी।

National Hindi News, 04 May 2019 LIVE Updates: दिनभर की बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें

फुल स्लीव वाले कपड़ों पर रोकः नीट देने जा रहे छात्र-छात्राओं के फुल स्लीव वाले कपड़े पहनने पर रोक लगाई है। परीक्षा कक्ष में रिपोर्टिंग का समय दोपहर 12 बजे है। बता दें कि परीक्षा में बैठने के लिए एक परिचय पत्र (पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, पासपोर्ट या आधार कार्ड) भी लगेगा। आवेदकों को परीक्षा हॉल में किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जैसे घड़ी, कैमरा, मोबाइल ले जाने की इजाजत नहीं है।