उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की 12 अक्टूबर (रविवार) को आयोजित होने वाली PCS Prelims 2025 परीक्षा के लिए NCRTC ने रैपिड रेल के संचालन में बदलाव किया है। दरअसल, अभी दिल्ली के न्यू अशोक नगर से मेरठ दक्षिण तक चलने वाली इस ट्रेन की टाइमिंग रविवार (12 अक्टूबर 2025) को सुबह 6 बजे से लेकर रात 10 बजे तक रहेगी। आम दिनों में यह ट्रेन रविवार को सुबह 8 बजे से चलती है।

क्या कहा गया है आधिकारिक बयान में?

NCRTC की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है,” रविवार (12.10.2025) को होने वाली यूपीपीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा को ध्यान में रखकर न्यू अशोक नगर से मेरठ दक्षिण के बीच संचालित नमो भारत की सर्विस सुबह 8 बजे की बजाय सुबह 6 बजे से शुरू होंगी और रात 10 बजे तक उपलब्ध रहेंगी।”

आरपीएससी आरएएस मेन्स परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी, 2 हजार से अधिक कैंडिडेट इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट

मेरठ में ही 42 सेंटर्स पर होगी परीक्षा

बता दें कि यूपी पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा 2025 राज्य के सभी 75 जिलों में आयोजित होगी, लेकिन मेरठ जिले में इस परीक्षा के सबसे अधिक 42 सेंटर बनाए गए हैं। ऐसे में रविवार को मेरठ में भारी संख्या में छात्रों की मौजूदगी रहेगी। ट्रांसपोर्ट के लिहाज से छात्रों को परेशानी न हो इसके लिए NCRTC ने रैपिड रेल की टाइमिंग में बदलाव किया है।

6.26 लाख से अधिक उम्मीदवार देंगे परीक्षा

राज्य के 75 जिलों में आयोजित होने वाली इस परीक्षा में 6.26 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल होंगे। यह परीक्षा कुल 1,435 सेंटर्स पर आयोजित होगी। अकेले मेरठ में ही 42 केंद्र बनाए गए हैं और पहली बार कक्ष निरीक्षकों को परीक्षा से पहले औपचारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह नया कदम इस प्रमुख प्रतियोगी परीक्षा के सुचारू और त्रुटिरहित संचालन को सुनिश्चित करने के आयोग के प्रयासों का हिस्सा है।