नागालैंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन यानी NBSE ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। इस साल जिन स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी वह बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट nbsenl.edu.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। बता दें कि इस साल NBSE HSLC 10वीं की परीक्षाएं 12 से 24 फरवरी 2025 तक आयोजित हुई थी जबकि कक्षा 12 की परीक्षाएं 11 फरवरी से 7 मार्च के बीच आयोजित की गई थी।
कहां देख सकते हैं रिजल्ट?
बता दें कि NBSE नागालैंड बोर्ड HSLC, HSSLC परिणाम 2025 बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट nbsenl.edu.in पर देख सकते हैं। इसके अलावा छात्र हमारी सहयोगी वेबसाइट education.indianexpress.com पर भी परिणाम चेक कर सकते हैं और स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। रिजल्ट एक्सेस करने के लिए उम्मीदवारों को जन्मतिथि, रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
संबंधित स्कूल से मिलेगी ओरिजनल मार्कशीट?
बता दें कि छात्र जो प्रोविजनल मार्कशीट डाउनलोड करेंगे उनके लिए तब तक वहीं मार्कशीट मान्य रहेगी जब तक उन्हें ओरिजनल मार्कशीट नहीं मिल जाती। ओरिजनल मार्कशीट और सर्टिफिकेट संबंधित स्कूल के द्वारा कुछ समय बाद मुहैया कराई जाएगी। ओरिजनल मार्कशीट प्राप्त करने के लिए स्टूडेंट्स को स्कूल मैनेजमेंट के संपर्क में रहना होगा।
इस साल कितने छात्रों ने दी परीक्षा?
नागालैंड में इस साल 68 परीक्षा केंद्रों पर कुल 17,194 उम्मीदवार एनबीएसई एचएसएसएलसी परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे। अधिकारियों के अनुसार, 17,194 उम्मीदवारों में से, 546 उम्मीदवार विभिन्न स्ट्रीम में कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए उपस्थित हुए। इसके अलावा, मुख्य श्रेणी के तहत, 12,403 छात्र कला, 1,026 वाणिज्य और 3,219 विज्ञान स्ट्रीम के लिए बैठे।