देश के कई हिस्सों में 18 और 19 अगस्त को मूसलाधार बारिश की भविष्यवाणी ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। मौसम विभाग ने पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी इलाकों तक जोरदार बारिश का अनुमान लगाया है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई को लेकर भी IMD ने ऐसी ही भविष्यवाणी की है जिसके चलते प्रशासन ने 19 अगस्त यानी मंगलवार को सभी स्कूल और कॉलेजों को बंद रखने का फैसला किया है। बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने मुंबई (शहर और उपनगरों) के सभी स्कूलों और कॉलेजों को कल, 19 अगस्त 2025 (मंगलवार) को बंद रखने का आदेश दिया है।

सोमवार को ही कक्षाएं कर दी गईं स्थगित

बीएमसी का यह आदेश सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल-कॉलेज समेत सभी शिक्षण संस्थानों पर लागू होगा। बीएमसी ने सोमवार को दोपहर के बाद से ही ऑफ़लाइन कक्षाएं स्थगित करने का आदेश दे दिया था। आदेश के मुताबिक, मंगलवार को सभी स्कूलों और कॉलेजों में ऑफलाइन क्लासेस स्थगित रहेंगी।

आज ही मुंबई में हुई जोरदार बारिश

बता दें कि मुंबई में सोमवार दोपहर 2 बजे तक औसतन 97.88 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो काफ़ी अच्छी बारिश है। उपनगरीय इलाकों में बारिश उल्लेखनीय रही, पूर्वी उपनगरों में 86.21 मिमी और पश्चिमी उपनगरों में 83.10 मिमी बारिश दर्ज की गई। मौसम का अलर्ट सिर्फ मुंबई में ही नहीं बल्कि पूरे महाराष्ट्र में जारी किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि अगले 3 दिन आधे महाराष्ट्र में रेड या फिर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

जम्मू और कर्नाटक में भी बंद रहेंगे स्कूल

ठाणे प्रशासन ने भी शहर में भारी बारिश के बीच स्कूलों को कक्षाएं स्थगित करने के आदेश जारी किए हैं। इसी तरह, जम्मू संभाग में भारी बारिश और कई बादल फटने की घटनाओं के कारण स्कूल और कॉलेज 19 अगस्त तक बंद रखने का आदेश दिया गया है। इसी तरह के मौसम पूर्वानुमान के कारण कर्नाटक के दो जिलों – चिक्कमगलुरु और शिवमोग्गा जिलों में भी स्कूल बंद रहेंगे।