MSBSHSE Maharashtra Board HSC 12th Result 2024 Date and Time: महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा के रिजल्ट की तारीख की घोषणा कर दी है। सोमवार को बोर्ड की ओर से एक नोटिस जारी कर यह ऐलान कर दिया गया कि 12वीं कक्षा के परिणाम मंगलवार, 21 मई 2024 को जारी किए जाएंगे। जिन स्टूडेंट्स ने 12वीं की परीक्षा दी है वह आधिकारिक वेबसाइट www.mahresult.nic.in पर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।
कल किस समय जारी होगा रिजल्ट?
महाराष्ट्र बोर्ड के ऑफिशियल नोटिस के मुताबिक, 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 21 मई को दोपहर 1 बजे जारी किया जाएगा। रिजल्ट की घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से होगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस साल का ओवरऑल पासिंग प्रतिशत, टॉपर्स के नाम और स्ट्रीम वाइस रिजल्ट जैसी जानकारियां दी जाएंगी। बता दे कि इस साल 12वीं की परीक्षा में कुल 15.13 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था।
इस साल कब हुई थी परीक्षा आयोजित?
महाराष्ट्र में इस साल 12वीं की परीक्षा 21 फरवरी से 23 मार्च के बीच आयोजित हुई थी। राज्य के कुल 15.13 लाख छात्रों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। इसमें साइंस स्ट्रीम के लिए सबसे ज्यादा सात लाख 60 हजार 46, आर्ट्स स्ट्रीम के लिए तीन लाख 81 हजार 982, कॉमर्स स्ट्रीम के लिए तीन लाख 29 हजार 905 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इसके अलावा प्रोफेशनल कोर्स के लिए 37 हजार 226, आईटीआई के लिए चार हजार 750 छात्र शामिल हैं।
पिछले साल के मुकाबले जल्दी आएगा रिजल्ट
महाराष्ट्र बोर्ड सचिव अनुराधा ओक ने एक प्रेस रिलीज जारी कर यह बताया है कि 12वीं का रिजल्ट मंगलवार को जारी किया जाएगा। बता दें कि पिछले साल 12वीं का रिजल्ट 25 मई को जारी हुआ था। पिछले साल के मुकाबले इस बार 5 दिन पहले रिजल्ट आएगा। पिछले साल 12वीं के रिजल्ट में कोंकण जिले ने सबसे अधिक पासिंग प्रतिशत हासिल किया था। वहीं मुंबई का पासिंग प्रतिशत सबसे कम रहा था।