मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) ने पशुपालन और डेयरी प्रौद्योगिकी प्रवेश परीक्षा ADDET 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। इस परीक्षा के लिए जिन उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था वह बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को अपने एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा कोड का इस्तेमाल करना होगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह एडमिट कार्ड पर अपनी जानकारी को अच्छे से वेरिफाई कर लें।
7 मई से 21 मई तक चली थी आवेदन प्रक्रिया
बता दें कि पशुपालन और डेयरी प्रौद्योगिकी प्रवेश परीक्षा ADDET 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 मई को शुरू हुई थी और 21 मई को यह प्रक्रिया समाप्त हो गई थी। इसके बाद बोर्ड ने 26 मई को करेक्शन विंडो ओपन की थी। आवेदन प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवारों ने 260 रुपए से लेकर 460 रुपए तक का आवेदन शुल्क भी अदा किया था। जनरल कैटेगिरी के लिए आवेदन शुल्क 460 रुपए था जबकि आरक्षित वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 260 रुपए था।
17 जून को आयोजित होगी परीक्षा
बता दें कि पशुपालन और डेयरी प्रौद्योगिकी डिप्लोमा प्रवेश परीक्षा (ADDET) 17 जून को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित होगी। पहली शिफ्ट में यह परीक्षा सुबह 9 बजे से लेकर 11 बजे तक और दूसरी शिफ्ट में यह परीक्षा दोपहर 3 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक आयोजित होगी। उम्मीदवारों के लिए रिपोर्टिंग टाइम भी निर्धारित है। सुबह की शिफ्ट में कैंडिडेट्स को 7 से 8 बजे के बीच में और दोपहर की शिफ्ट में 1 बजे से 2 बजे के बीच में पहुंचना है।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो
उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज पर ही Admit Card का लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें।
अब अपने लॉगिन क्रेडेंशियल (एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि) दर्ज कर Search पर क्लिक करें।
एडमिट कार्ड में अपनी सारी जानकारी को वेरिफाई कर इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।