MP Board 10th 12th Result 2024 Date and Time, Kab Aayega: मध्य प्रदेश में 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट का इंतजार बहुत जल्द खत्म होने वाला है। एमपी बोर्ड का रिजल्ट बहुत जल्द आने की संभावना है। माना जा रहा है कि नतीजों की घोषणा 25 अप्रैल के आसपास कर दी जाएगी। इस बार करीब 16 लाख बच्चे 10वीं-12वीं के बोर्ड एग्जाम में बैठे थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिन तारीखों में रिजल्ट जारी होने की उम्मीद की जा रही थी उनमें 15 अप्रैल, 20 अप्रैल और 25 अप्रैल की तारीख है। 15 अप्रैल बीत चुकी है इसलिए अब 20 या फिर 25 अप्रैल को रिजल्ट घोषित होने की संभावना है। परिणाम घोषित होने के बाद स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट mpresults.nic.in, mpbse.nic.in, www.mpbse.mponline.gov.in पर चेक कर सकते है।
क्यों रिजल्ट में हुई देरी?
एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आने में देरी इसलिए हो रही है क्योंकि अब तक 5वीं और 8वीं का परिणाम जारी नहीं हुआ है। माना जा रहा है कि जब 5वीं और 8वीं का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा तो उसके बाद 10वीं और 12वीं के परिणाम जारी होंगे। एमपी बोर्ड 5वीं और 8वीं का रिजल्ट अगले कुछ दिनों में आने की संभावना है।
इन वेबसाइट्स पर देखें रिजल्ट
एमपी बोर्ड का रिजल्ट आ जाने के बाद स्टूडेंट्स परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे। बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in है। इन वेबसाइट्स पर रिजल्ट का लिंक एक्टिव हो जाएगा। परिणाम देखने के लिए स्टूडेंट्स को अपने क्रैंडेशियल से लॉग इन करना होगा और उसके बाद उनका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
मार्कशीट कैसे करें डाउनलोड?
एमपी बोर्ड का रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट्स से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे।
स्टेप 1. एमपी बोर्ड की दोनों वेबसाइट mpbse.nic.in, mpresults.nic.in में से किसी एक पर जाएं।
स्टेप 2. होम पेज पर दिख सके 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3. लिंक पर क्लिक करने के बाद सामने खुले नए पेज पर लॉगिन डिटेल दर्ज करें और सबमिट करें।
स्टेप 4. डिटेल सबमिट करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपका रिजल्ट होगा।
स्टेप 5. रिजल्ट खुलने के बाद उसे जांचे और डाउनलोड करके उसका प्रिंट निकाल कर रखें।