MP TET Admit Card 2024 Out at esb.mp.gov.in: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) ने प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन कैंडिडेट्स ने 10 नवंबर को होने वाली परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था वह अब आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि एमपी टीईटी परीक्षा इसी रविवार को दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी।

यह है परीक्षा का समय

एमपी टीईटी परीक्षा की पहली शिफ्ट सुबह 9:00 बजे से 11:30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगी। पहली का रिपोर्टिंग टाइम सुबह 7:00 बजे से 8:00 बजे तक और दूसरी शिफ्ट का रिपोर्टिंग टाइम दोपहर 12:30 बजे से 1:30 बजे तक होगा। एमपी टीईटी एडमिट कार्ड वह महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिसके बिना उम्मीदवार परीक्षा केंद्र पर एंट्री नहीं ले सकते इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह एडमिट कार्ड जरूर लेकर जाएं।

एमपी टीईटी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका

मध्य प्रदेश प्राइमरी स्कूल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2024 को देने वाले उम्मीदवार नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

उम्मीदवार सबसे पहले MPESB की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर विजिट करें।

अब आपसे भाषा चुनने के लिए कहा जाएगा। हिंदी और इंग्लिश का विकल्प होगा। अपनी सहूलियत के हिसाब से चुनें।

भाषा चुनने के बाद वेबसाइट के होम पेज पर ही Admi card से जुड़ा लिंक फ्लैश होगा वहां क्लिक करें।

अब जो विंडो खुलेगी वहां एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि के साथ-साथ अपनी माता जी के नाम के पहले दो लेटर और आधार कार्ड के लास्ट के चार नंबर दर्ज करें।

इसके बाद आखिर में कैप्चा दर्ज कर Search बटन पर क्लिक करें।

अब एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।

1 अक्टूबर से शुरू हुई थी आवेदन प्रक्रिया

आपको बता दें कि एमपी टीईटी परीक्षा 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 अक्टूबर 2024 से शुरू हुई थी और 15 अक्टूबर अप्लाई करने की लास्ट डेट थी। परीक्षा की तारीख 10 नवंबर 2024 पहले से ही निर्धारित थी। सामान्य या अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों ने 500 रुपए का शुल्क देकर रजिस्ट्रेशन कराया था। वहीं एसटी / एससी / ओबीसी, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) और विकलांग उम्मीदवारों को 250 रुपए का आवेदन शुल्क निर्धारित था