मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) ने मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा या एमपी टीईटी 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 1 अक्टूबर से शुरू कर दी है। इस परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक और बताई गई प्रक्रिया का पालन करके भी इस एग्जाम के लिए अप्लाई किया जा सकता है।
MP TET 2024: आवेदन की तिथियां
मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा या एमपी टीईटी 2024 के लिए आवेदन 1 अक्टूबर से शुरू हो गए हैं और इसमें आवेदन की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर रखी गई है। भरे गए आवेदन पत्रों में सुधार के लिए करेक्शन विंडो 20 अक्टूबर तक खुली रहेगी।
MP TET 2024: कब होगी परीक्षा ?
मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा या एमपी टीईटी 2024 का आयोजन 10 नवंबर से होने की उम्मीद है। हालांकि, बोर्ड की तरफ से अभी परीक्षा के आयोजन की आधिकारिक तिथि को जारी नहीं किया गया है।
Direct link to apply for MP TET 2024
MP TET 2024: एग्जाम पैटर्न क्या है ?
मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 की अवधि 2 घंटे 30 मिनट होगी। इस परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में किया जाएगा। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से 11:30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी। पहली शिफ्ट में एग्जाम देने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर सुबह 7 बजे से 8 बजे के बीच रिपोर्ट करना होगा। दूसरी शिफ्ट में परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों को दोपहर 12:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा।
MP TET 2024: परीक्षा की वैधता
मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 में सफल होने वाले उम्मीदवारों को इस साल होने वाली परीक्षा में शामिल होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि यह एमपी टीईटी योग्यता की वैधता आजीवन होती है।
MP TET 2024 में अप्लाई करने का डायरेक्ट लिंक
MP TET 2024: शिक्षक पदों के लिए अलग होगी परीक्षा
मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा शिक्षक पदों के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन अलग से किया जाएगा और टीईटी में सफल होने वाले उम्मीदवारों को सरकारी नौकरी पाने के लिए इसमें उपस्थित होना होगा।
MP TET 2024: आवेदन शुल्क कितना है ?
मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करने का शुल्क अनारक्षित उम्मीदवारों के लिए 600 रुपये, मध्य प्रदेश के एससी, एससी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये तय किया गया है।
MP TET 2024: पंजीकरण के लिए दिशा-निर्देश
मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए रजिस्ट्रेशन और परीक्षा में शामिल होने के लिए आधार पंजीकरण अनिवार्य है। इसके अलावा परीक्षा के दिन उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर अपना एक पहचान पत्र (आधार, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, वोटर आईडी या पासपोर्ट) लेकर जाना अनिवार्य है। इसके साथ ही उम्मीदवारों को अपने फोटो आईडी के साथ आधार कार्ड की फोटोकॉपी लेकर जाना होगा।
MP TET 2024: आवेदन करने की स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस
स्टेप 1. आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2. एमपी टीईटी 2024 ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3. रजिस्ट्रेशन करने के बाद लॉग इन करें।
स्टेप 4. आवेदन पत्र भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
स्टेप 5. आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 6. फॉर्म भरने के बाद उसका प्रिंट आउट निकालकर रखें।