मध्य प्रदेश में शिक्षक की 10 हजार से अधिक रिक्त पदों पर निकली भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (एमपीईएसबी) ने इच्छुक और पात्र कैंडिडेट्स के लिए शिक्षक भर्ती के रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 20 फरवरी 2025 तक बढ़ा दी है। अब कैंडिडेट्स 20 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि इससे पहले इस भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 12 फरवरी 2025 पहले से निर्धारित थी।

कितने पदों पर निकली है वैकेंसी?

इस भर्ती के लिए जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वह नई लास्ट डेट से पहले-पहले आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर अप्लाई कर दें। बता दें कि इस भर्ती के जरिए आयोग शिक्षक के खाली पड़े 10,758 पदों को भरेगा। सेलेक्शन की शुरुआत एक लिखित परीक्षा से होगी जो कि 20 मार्च को आयोजित होगी। इससे पहले इस एग्जाम के एडमिट कार्ड भी जारी किए जाएंगे।

इन विषयों पर होनी है शिक्षकों की भर्ती

बता दें कि मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड ने एसईडी के तहत माध्यमिक शिक्षक (विषय, खेल और संगीत-गायन वाद्य), प्राथमिक शिक्षक (खेल, संगीत गायन वाद्य और नृत्य) और टीएडी के तहत माध्यमिक शिक्षक (विषय), प्राथमिक शिक्षक (खेल, संगीत गायन वाद्य और नृत्य) की भर्ती के लिए अधिसूचना 18 जनवरी 2025 को जारी की थी। 28 जनवरी से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई थी। पहले आवेदन की लास्ट डेट 12 फरवरी थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 20 फरवरी कर दिया गया है।

MP Teacher Vacancy: How to fill Application Form

मध्य प्रदेश शिक्षक भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर विजिट करें।

वेबसाइट के होम पेज पर Online Form सेक्शन पर क्लिक करें।

अब जो पेज खुलेगा वहां पहले ही ऑप्शन में दाएं तरफ अंतिम तिथि जहां लिखा है वहां हरे साइन वाले विकल्प पर क्लिक करें।

अब ‘आवेदक की घोषणा’ की घोषणा को पूरा पढ़कर आगे बढ़ें।

अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज कर आगे बढ़ें।

अब एप्लीकेशन फॉर्म आपकी विंडो पर खुल जाएगा। उसे ध्यानपूर्वक भरें और फीस का भुगतान करें।

भर्ती से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी

इस भर्ती के लिए कुल 10758 रिक्त पद भरे जाएंगे।

भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 फरवरी 2025 तक चलेगी।

भुगतान शुल्क जनरल श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपए और SC, ST, OBC, EWS और PWD कैंडिडेट्स के लिए 250 रुपए निर्धारित है।

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और आखिर में डॉक्यूटमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर होगा।