मध्य प्रदेश में बोर्ड रिजल्ट के इंतजार के बीच स्कूलों में गर्मियों की छुट्टी का ऐलान हो गया है। सरकार की ओर से की गई घोषणा के मुताबिक, एमपी में कुल 46 दिन स्कूल बंद रहेंगे। समर वेकेशन की शुरुआत 1 मई से होगी जो कि 15 जून तक चलेगा। सरकार ने यह फैसला भीषण गर्मी की आशंका को देखते हुए लिया है। साथ ही ये भी कहा गया है कि मौसम की स्थिति को देखते हुए छुट्टियां कम या ज्यादा की जा सकती हैं।
शिक्षकों के लिए 1 जून से खुल जाएंगे स्कूल
एमपी सरकार का यह फैसला स्टूडेंट्स के लिए एक बड़ी राहत है, क्योंकि मौसम विभाग ने मई के शुरुआत से ही कई राज्यों में भीषण गर्मी की आशंका जताई है। ऐसे में गर्मियों की छुट्टियां बच्चों को राहत प्रदान करेंगी। बता दें कि इस दौरान टीचर्स को गर्मियों की छुट्टी कम मिलेगी। उनके लिए 1 मई से 31 मई तक स्कूल बंद रहेंगे। 1 जून से शिक्षकों को स्कूल में रिपोर्ट करना होगा।
UP Board Result 2025: समय से पहले ही जारी होगा यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025, सचिव ने दी ये नई जानकारी
मौसम विभाग के साथ चर्चा के बाद लिया गया फैसला
बता दें कि मई के शुरुआत में तापमान 40 डिग्री तक जाने की संभावना है जिससे कि राज्य में भीषण गर्मी पड़ेगी और लू चलेगी। इसी को ध्यान में रखते हुए राज्य के स्कूल शिक्षा विभाग ने छात्रों को राहत प्रदान की है। विभाग ने गर्मियों की छुट्टियों का पूरा खाका शैक्षिक अधिकारियों और मौसम विशेषज्ञों के साथ विचार-विमर्श के बाद तैयार किया है। विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बात पर जोर दिया कि बच्चों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और कहा कि विस्तारित अवकाश छात्रों को कठोर गर्मी की स्थिति से बचने में मदद करेगा।
एमपी में इन दिनों 10वीं 12वीं के बोर्ड रिजल्ट का है इंतजार
बता दें कि मध्य प्रदेश में इन दिनों 10वीं और 12वीं के बोर्ड रिजल्ट का इंतजार किया जा रहा है। एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 20 से 22 अप्रैल के बीच जारी किया जा सकता है। इस साल मूल्यांकन प्रक्रिया में सुधार किया गया है। इसलिए पिछली बार की तुलना में रिजल्ट जल्दी जारी होने की उम्मीद है। जिन स्टूडेंट्स ने इस साल बोर्ड परीक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है वह मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) की आधिकारिक वेबसाइट MPBSE.in, mpbse.mponline.gov.in और mpresults.nic.in पर परिणाम चेक कर सकते हैं।