मध्य प्रदेश पुलिस विभाग में कांस्टेबल के बाद सूबेदार (स्टेनोग्राफर) और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (स्टेनोग्राफर) के पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की गई है। विभाग की ओर से 20 सितंबर को यह अधिसूचना जारी हुई है। अधिसूचना के मुताबिक, कुल 500 रिक्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 3 अक्टूबर से होगी। इच्छुक और पात्र कैंडिडेट मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर 2025 रहेगी।
रिक्तियों की जानकारी
एमपी पुलिस की इस भर्ती के तहत सूबेदार (स्टेनोग्राफर) के लिए कुल 400 रिक्तियां निर्धारित हैं जबकि असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर ( ASI) के लिए कुल 100 रिक्तियां निर्धारित हैं। सूबेदार पोस्ट के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट 12वीं पास होने चाहिए। साथ ही एमपी बोर्ड / पॉलिटेक्निक / आईटीआई या किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से शॉर्टहैंड (100 शब्द प्रति मिनट) परीक्षा पास किया होना चाहिए। इसके अलावा अनिवार्य हिंदी टाइपिंग के साथ विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा आयोजित कंप्यूटर प्रवीणता प्रमाणन परीक्षण (CPCT) भी पास किया होगा।
वहीं ASI पद के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट 12वीं पास के साथ-साथ इंजीनियरिंग / MCA / BCA / M.SC. डिग्री धारक होने चाहिए। आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 33 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित कैटेगरी के अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट भी दी गई है।
चयन प्रक्रिया
इस भर्ती के तहत उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट के आधार पर होगा। लिखित परीक्षा दिसंबर में आयोजित हो सकती है। लिखित परीक्षा में पास होने वाले कैंडिडेट ही फिजिकल टेस्ट में शामिल होंगे और फिजिकल टेस्ट में पास होने वाले उम्मीदवार मेडिकल टेस्ट में शामिल होंगे।
आवेदन शुल्क
जनरल / ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के आवेदकों को 500 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं एससी, एसटी और दिव्यांग श्रेणी को 250 रुपए एप्लीकेशन फीस जमा करनी होगी। फीस का भुगतान ऑनलाइन मोड के जरिए कर सकते हैं।