MP Board 12th Supplementary Exam 2024 Date, Time Table: एमपी बोर्ड ने बुधवार को 10वीं और 12वीं के रिजल्ट की घोषणा के साथ ही सप्लीमेंट्री परीक्षा का शेड्यूल भी जारी कर दिया है। इस साल 10वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षाएं 9 जून से शुरू होंगी। इन परीक्षाओं में उपस्थिति दर्ज कराने वाले छात्रों की संख्या 1,00,377 है। इसमें से 49877 लड़के हैं और 50500 लड़कियां शामिल हैं। बता दें कि इस साल एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट कुछ खास नहीं आया है। अबकी बार एमपी बोर्ड 10वीं में 58.10 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं। हालांकि 12वीं के पासिंग प्रतिशत में बढ़ोतरी हुई है।

रिजल्ट सुधारने का मिलेगा मौका

एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट में जो भी स्टूडेंट्स फेल हुए हैं उन्हें अपने परिणाम को सुधारने का एक और मौका मिलेगा। दरअसल, जो छात्र अपने अंकों से संतुष्ट नहीं हैं वो पुनर्मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए आवेदन कर सकते है। इसके अलावा बोर्ड की ओर से कंपार्टमेंट परीक्षा का भी आयोजन किया जाएगा। इस परीक्षा के जरिए छात्र अपने स्कोर को सुधार सकते हैं और फेल हुए सब्जेक्ट्स में पास हो सकते हैं।

कितने स्टूडेंट्स देंगे यह परीक्षा?

बता दें कि इस साल मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा में 1,00,377 छात्र उपस्थित होंगे। इनमें 49,877 छात्र और 50,500 छात्राएं हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन परीक्षाओं के लिए आवेदन मई माह से शुरू हो सकता है। वहीं 9 जून से शुरू होने वाली एमपी बोर्ड 2024 कक्षा 12 की पूरक परीक्षा में करीब 88 हजार छात्र शामिल होंगे।

कौन शामिल होगा इस परीक्षा में?

बता दें कि इस परीक्षा में वह स्टूडेंट्स पास होंगे जो रिजल्ट में कम से कम 33 फीसदी मार्क्स भी नहीं ला पाए हैं। जो छात्र बोर्ड परीक्षा में पासिंग मार्क्स नहीं हासिल कर पाए हैं वो छात्र सप्लीमेंट्री परीक्षा या कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल हो सकते है। 10वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा 10 जून से शुरू होगी। वहीं 12वीं कक्षा की सप्लीमेंट्री परीक्षा का आयोजन 9 जून को होगा।