MP Board 10th 12th Supplementary Result 2025: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) जल्द ही 10वीं और 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा का परिणाम जारी करेगा। 17 जून से लेकर 5 जुलाई 2025 के बीच आयोजित हुई परीक्षा में जो भी स्टूडेंट शामिल हुए थे वह परिणाम जारी होने के बाद बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in और mpbse.mponline.gov.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट एक्सेस करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि का इस्तेमाल करना होगा।

MP Board 10th 12th Supplementary Result 2025 Live

कब जारी हो सकता है रिजल्ट?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा का परिणाम अगले हफ्ते जारी कर दिया जाएगा। हालांकि बोर्ड की ओर से अभी रिजल्ट की तारीख से जुड़ी कोई आधिकारिक जानकारी तो साझा नहीं की गई है, लेकिन माना जा रहा है कि अगले सप्ताह में रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। करीब 3.5 लाख से अधिक बच्चे सप्लीमेंट्री एग्जाम के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं।

Bihar CET B.Ed 2025: बिहार सीईटी बीएड की दूसरी कटऑफ जारी, यहां Direct Link से करें डाउनलोड

रिजल्ट जारी होने के बाद कहां और कैसे चेक करें परिणाम?

एमपी बोर्ड सप्लीमेंट्री एग्जाम का रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाएं।

वेबाइट के होम पेज पर’Important Alert’ सेक्शन में, HSC/SSC के लिए ‘MPBSE सप्लीमेंट्री परीक्षा परिणाम लिंक’ चुनें।

एमपी बोर्ड सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2025 लॉगिन पेज स्क्रीन पर दिखाई देगा।

उस पेज पर, अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।

सभी विवरण दर्ज करने के बाद, ‘परिणाम देखें’ बटन पर क्लिक करें।

एमपी बोर्ड सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2025 आपको स्क्रीन पर दिखाई देगा।

भविष्य के संदर्भ के लिए परिणाम पीडीएफ़ डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट ले लें।

इन स्टूडेंट्स ने दी थी सप्लीमेंट्री परीक्षा

एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा में वह छात्र उपस्थित हुए थे जो मुख्य परीक्षा में या तो फेल हो गए थे या फिर 1-2 सब्जेक्ट की परीक्षा में दोबारा बैठे थे। कई छात्रों के लिए गणित, विज्ञान या अंग्रेजी जैसे सब्जेक्ट बहुत जरूरी थे और इन विषयों में वह अपने मार्क्स से संतुष्ट नहीं थे। उन विषयों में स्टूडेंट्स को और अच्छे मार्क्स लाने के लिए स्टूडेंट्स ने दोबारा परीक्षा दी थी।