MBSE 12th HSSLC 2024 Result 2024 Declared At mbse.edu.in: नॉर्थ ईस्ट राज्य मिजोरम में 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम मंगलवार को जारी हो गया। मिजोरम बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने रिजल्ट की घोषणा कर दी है। जिन स्टूडेंट्स ने यह परीक्षा दी थी वह बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mbse.edu.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड देख सकते हैं। इसके अलावा विद्यार्थी mbseonline.com पर भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

लड़कियों ने मारी बाजी

मिजोरम बोर्ड ने 12वीं कक्षा की तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार राज्य का ओवरऑल पासिंग प्रतिशत 78.04 प्रतिशत रहा है। इस साल कुल 11994 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड हुए थे जिसमें से 11824 अभ्यर्थी परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे। कुल 9227 अभ्यर्थी परीक्षा में सफल हुए हैं। राज्य का कुल पासिंग प्रतिशत 78.04 फीसदी रहा है। इसमें लड़कों का कुल पासिंग प्रतिशत 78.32 फीसदी और लड़कियों का पासिंग प्रतिशत 77.79 फीसदी रहा है।

टॉपर्स की जानकारी

मिजोरम बोर्ड में इस साल आर्ट्स का पास प्रतिशत 79.71%, साइंस का पास प्रतिशत 72.69% और कॉमर्स का पास प्रतिशत 79.60% रहा है। आर्ट्स स्ट्रीम से लिंडेन लालरेमरूअटपुइया ने 500 में से 471 अंक हासिल कर परीक्षा में टॉप किया है। कॉमर्स से डेविड लालमिंगहलुआ ने 500 से 460 अंक हासिल करके परीक्षा में टॉप किया है। साइंस स्ट्रीम से लालारामदीना राल्ते ने परीक्षा में 477 अंक हासिल कर टॉप किया है।

कैसे चेक करें परिणाम?

मिजोरम बोर्ड 12वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स इन स्टेप्स को फॉलो करें।

स्टेप 1- सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mbse.edu.in पर जाएं।

स्टेप 2- होम पेज पर 12वीं के रिजल्ट से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3- क्लिक करने के बाद जो विंडो खुलेगी वहां अपनी जानकारी दर्ज करें और सबमिट करें।

स्टेप 4- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर होगा। भविष्य के संदर्भ के लिए परिणाम का प्रिंट आउट लेकर रख लें।