इंडियन रेलवे में मई तक 2.50 लाख वैकेंसी निकलने वाली है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इसकी घोषणा की। ‘इंडियन एक्‍सप्रेस डॉट कॉम’ से बात करते हुए रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के एक सदस्‍य ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत दो चरणों में की जाएगी। पहले चरण के तहत फरवरी और दूसरे फेज में मई में इन नियुक्तियों के लिए विज्ञापन निकाला जाएगा। बोर्ड के इस सदस्‍य ने बताया कि नियुक्ति की पूरी प्रक्रिया अगस्‍त 2021 तक पूरी कर ली जाएगी। वहीं, रेल मंत्री ने बताया कि पूर्व में निकाली गई 1.50 लाख नियुक्तियों की प्रक्रिया अगले दो से ढाई महीनों में पूरी कर ली जाएगी।

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को कहा, “पिछले साल हमले 1.5 लाख लोगों को नौकरी देने का काम शुरू किया था। उसके बावजूद आज भी लगभग सवा लाख-एक लाख 32 हजार लोगों की जरूरत रेलवे में है। इसके अलावा अगले 2 वर्ष का जब आकलन करते हैं तो लगभग 1 लाख लोगों के अगले 2 वर्ष में रिटायर होने का अनुमानित आंकड़ा है। यानि सवा दो से ढाई लाख लोगों को और अधिक मौका मिलेगा। ड़ेढ लाख लोगों की भर्ती का काम अभी चल रहा है। एक प्रकार से चार लाख नौकरियां रेलवे अकेले देने जा रहा है।”

पीयूष गोयल ने आगे कहा, “अभी जो बहाली की प्रक्रिया चल रही है, आने वाले दो-ढाई महीनों में पूरी हो जाएगी। लोग नौकरी करने लगेंगे। हमने ये निर्णय लिया है कि बाकी भी जो वैकेंसी है और आने वाले दिनों में रिटायर होने वाले लोगों को देखते हुए बहाली की नई प्रक्रिया भी शुरू की जाए।”

बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा ग्रुप डी के पदों पर बहाली के लिए प्रक्रिया जारी है। बोर्ड ने लिखित परीक्षा के बाद आंसर की जारी करते हुए अभ्यर्थियों को 19 जनवरी तक आपत्ति दर्ज कराने का मौका दिया था। अब तक जितने भी प्रश्नों पर आपत्ति दर्ज की गई हैं, उनकी जांच की जाएगी। आरआरबी ने इन प्रश्नों की जांच करने के लिए एक पैनल का गठन किया है। यह गठन सभी आपत्तियों की जांच के बाद अंतिम आंसर की जारी करनी हैं या नहीं, इस बात का सुझाव बोर्ड को देगा। उसके बाद अंतिम आंसर की जारी की जा सकती हैं। वहीं, अंतिम आंसर की जारी होने के बाद ही ग्रुप डी परीक्षा के परिणाम 2018-19 जारी करेगा। अधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, ग्रुप डी परीक्षा के परिणाम 13 फरवरी 2019 को जारी किये जा सकते हैं। परिणाम घोषित होने के बाद अधिकारिक वेबसाइट पर लाइव कर दिए जाएंगे।