महाराष्ट्र राज्य पात्रता परीक्षा 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत आज (24 फरवरी 2025) से हो गई है। जो भी इच्छुक और पात्र कैंडिडेट इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह लास्ट डेट से पहले-पहले सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय (SPPU) की आधिकारिक वेबसाइट setexam.unipune.ac.in पर जाकर पंजीकरण करा सकते हैं।

रजिस्ट्रेशन के लिए लगेगी फीस

महाराष्ट्र एसईटी 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट 13 मार्च 2025 निर्धारित है। हालांकि कैंडिडेट्स 500 रुपये की लेट फीस के साथ 21 मार्च 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। इस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क भी चुकाना होगा। जनरल कैटेगिरी के कैंडिडेट को 800 रुपए फीस देनी होगी जबकि ओबीसी, स्पेशल बैकवार्ड क्लास, सामाजिक और शैक्षणिक रूप से पिछड़ा वर्ग (केवल गैर-क्रीमी लेयर), ईडब्ल्यूएस, दिव्यांग, दृष्टि से विकलांग और ट्रांसजेंडर वर्ग के उम्मीदवारों को 650 रुपये का शुल्क देना होगा।

GATE Response Sheet 2025: आईआईटी रुड़की जल्द जारी करेगा गेट परीक्षा की आंसर की और रिस्पॉन्स शीट, यहां देखें अपडेट

कौन कर सकता है अप्लाई?

इस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से संबंधित विषय में मास्टर डिग्री होना अनिवार्य है। जो स्टूडेंट किसी स्पेशल सब्जेक्ट में पहले ही SET उत्तीर्ण कर चुके हैं, उन्हें उसी विषय में दोबारा परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

कैसे भरें एप्लीकेशन फॉर्म?

MH SET परीक्षा 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट setexam.unipune.ac.in पर विजिट करें।

वेबसाइट के होम पेज पर ही सबसे ऊपर Apply for M-SET held on 15th June 2025 लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें।

अब लॉग इन विंडो खुलेगी। यहां अपना यूजरनेम और पासवर्ड दर्ज करें।

लॉग इन हो जाने के बाद आवेदन फॉर्म खुलकर सामने आ जाएगा उसे भरें।

सभी दस्तावेज और आवेदन शुल्क जमा करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।