मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (MBOSE) ने आज, 5 अप्रैल को सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है। मेघालय बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र, आधिकारिक वेबसाइट mbose.in और megresults.nic.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। इसके अलावा यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक के जरिए भी नतीजों की जांच की जा सकती है।

Financial Express Direct Link for Meghalaya 10th Board Results 2025

कब हुई थी परीक्षा मेघालय बोर्ड 10वीं की परीक्षा ?

मेघालय बोर्ड कक्षा 10वीं की वार्षिक परीक्षा 10 फरवरी से 25 फरवरी के बीच सिंगल शिफ्ट में आयोजित की गई थी, जिसका समय सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक था।

कितने छात्रों ने दी इस साल परीक्षा

सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन 2025 में इस साल 64387 छात्र-छात्राओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।

Indian Express Direct Link for Meghalaya 10th Board Results 2025

मेघालय बोर्ड में पास होने के लिए न्यूनतम अंक

मेघालय बोर्ड 10वीं की परीक्षा में पास होने के लिए स्टूडेंट्स को प्रत्येक विषय में 33 प्रतिशत अंक लाने होंगे। अगर किसी उम्मीदवार के 33 फीसदी कुल और हर विषय में भी 33 नंबर नहीं आते हैं तो उसे उस विषय में फेल कर दिया जाएगा। जो छात्र 2 सब्जेक्ट में फेल होंगे, उनके रिजल्ट पर कंपार्टमेंट लिखा होगा। ऐसे छात्रों को अपना रिजल्ट सुधारने के लिए कंपार्टमेंट और सप्लीमेंट्री एग्जाम देना होगा।