नीट पीजी 2025 काउंसलिंग का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक बड़ा अपडेट है। दरअसल, मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) की ओर से काउंसलिंग की प्रक्रिया की शुरुआत अक्टूबर के मध्य में की जा सकती है। यह जानकारी फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (FAIMA) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से दी है। डॉक्टरों के इस निकाय के मुताबिक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बातचीत के बाद को काउंसलिंग पर यह अपडेट मिला है।
क्या कहा है सोशल मीडिया पोस्ट में?
FAIMA ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है, “अपडेट: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अधिकारियों के साथ हमारी बातचीत के बाद यह पता चला है कि NEET PG काउंसलिंग अक्टूबर के मध्य तक शुरू होने की संभावना है। आगे की जानकारी की प्रतीक्षा है।”
सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के बाद आ सकता है शेड्यूल
बता दें कि इस साल नीट पीजी की प्रवेश प्रक्रिया अभी रूकी हुई है। उम्मीदवारों ने नीट पीजी उत्तर कुंजी में प्रश्नों को पूर्ण रूप से प्रदर्शित करने की मांग करते हुए याचिकाएं दायर की गई हैं, जिसमें परीक्षा में पारदर्शिता पर सवाल उठाया गया है। इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है। इस सुनवाई के बाद ही एमसीसी की ओर से काउंसलिंग शेड्यूल जारी किया जा सकता है।
2.5 लाख के करीब उम्मीदवारों ने दी थी परीक्षा
NBEMS द्वारा सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों का पालन करते हुए परीक्षा के इतिहास में पहली बार उत्तर प्रकाशित किए जाने के बावजूद नीट पीजी 2025 उत्तर कुंजी को लेकर अभ्यर्थियों ने निराशा व्यक्त की है। बता दें कि नीट पीजी परीक्षा 3 अगस् 2025 को आयोजित की गई थी। यह परीक्षा एक ही शिफ्ट में आयोजित हुई थी। 2.4 लाख उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे।